26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramadan 2023 Date in India: जानें कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कही ये बात

Ramadan 2023 Date in India: चांद दिखने के बाद अगले दिन पहला रोजा होगा. इस महीने की शुरुआत चांद के दीदार पर निर्भर करती है. इस साल रमजान का चांद 21 या 22 मार्च को दिखाई दे सकता है. यहां जानें कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा

Ramadan 2023 Date in India: सलमानों के लिए रमजाम इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा और पाक महीना होता है. चांद नजर आने पर मस्जिदों में तरावीह का दौर शुरू हो जाएगा.चांद दिखने के बाद अगले दिन पहला रोजा होगा. इस महीने की शुरुआत चांद के दीदार पर निर्भर करती है. इस साल रमजान का चांद 21 या 22 मार्च को दिखाई दे सकता है. यहां जानें कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कही ये बात

मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार, 21 मार्च को सऊदी अरब में रमजान का चांद पूरी तरह नजर नहीं आया. ऐसे में 22 मार्च को रमजान का चांद नजर आएगा. सऊदी समेत तमाम अरब मुल्कों में 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. भारत में भी 23 मार्च को चांद दिखने की आस है.

चांद नजर आने के साथ ही तरावीह की होगी शुरुआत

चांद के दीदार के साथ ही मुकद्दस रमजान का पाक महीना शुरू होगा. रमजान के पहले दिन से ही रोजा, नमाज, इबादत और तरावीह का सिलसिला शुरू हो जाएगा. रमजान इबादत व बरकतों का महीना है. इस माह में मुसलमान रोजे रखते हैं व नमाज के साथ तिलावते कुरान-ए-पाक करके अल्लाह की इबादत करते हैं.

रमजान का महत्व

इस्लाम में बताया गया है कि रमजान में रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं और सभी दुआएं कुबूल करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का फल बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना अधिक मिलता है. चांद के दिखने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह के समय सहरी खाकर इबादतों का सिलसिला शुरू कर देते हैं. इसी दिन पहला रोजा रखा जाता है. सूरज निकलने से पहले खाए गए खाने को सहरी कहा जाता है और सूरज ढलने के बाद रोजा खोलने को इफ्तार कहा जाता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel