24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

… तो 2022 तक के लिए टल गई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी? जानिए क्या है वजह

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिय भट्ट की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया हैं. पहले कहा जा रहा था कि कपल इस साल ही शादी करने वाले है, लेकिन अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों अगले साल शादी करेंगे.

Ranbir Alia Wedding News: बॉलीवुड में इस समय कई कपल्स की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. इसमें एक नाम बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हैं. फैंस काफी लंबे समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे है. हालांकि कुछ दिन पहले से चल रही कपल के शादी की चर्चा से फैंस को यकीन हो चला था कि इस साल वो शादी कर ही लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें कुछ दिन से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कपल इसी साल के अंत यानी दिसंबर में करने वाले है. ये भी कहा गया था कि दोनों ने अपने सारे प्रोजेक्ट खत्म कर लिए है और एक्टर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की शूटिंग अगले साल करेंगे.

अब लेटेस्ट अपेडट के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी नहीं कर रहे हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, “आलिया और रणबीर की अपनी शादी की भव्य योजनाएं हैं और इसलिए वे इसमें जल्दबाजी नहीं करने जा रहे हैं. वो लंबे समय से अपने इस बड़े दिन को यादगार बनाने की योजना बना रहे है और वो इसके लिए पूरा समय लेना चाहते है.

Also Read: Ankita Lokhande और Vicky Jain दिसंबर के इस तारीख को लेंगे सात फेरे, सामने आई वेडिंग डेट!

अब इन बातों से तो यही लगता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल तो शादी के बंधन में नहीं बंधने वाले हैं. वहीं, बता दें कि आलिया की मां ने जब दोनों की शादी के बारे में जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे भी नहीं पता कि यह (शादी) कब होगी. मैं भी कुछ जानकारी का इंतजार कर रही हूं.

वहीं, बीते दिन आलिया भट्ट ने एक बहुत की खूबसूरत तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. तसवीर में आलिया ने अपना चेहरा एक पत्ते से छुपाया हुआ है और उनके फिंगर में रिंग दिख रहा है. इस रिंग में नंबर 8 लिखा है. तसवीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel