23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐश्‍वर्या राय और युक्‍ता मुखी का वो ‘खास’ पल, रणबीर कपूर ने की ऐसी नकल, वायरल हो रहा ये VIDEO

ranbir kapoor imitates aishwarya rai bachchan yukta mukhi miss world moment : रॉकस्टार और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साबित कर दिया है कि वह एक शानदार अभिनेता हैं. वैसे तो रणबीर शांत स्वभाव के हैं लेकिन जब भी वह मूड में होते हैं लोगों को जमकर एंटरटेन करते हैं. अब उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत की दो सबसे खूबसूरत महिलाओं युक्ता मुखी (Yukta Mukhi) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत के पल की नकल करते नजर आ रहे हैं.

Ranbir Kapoor video : रॉकस्टार और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साबित कर दिया है कि वह एक शानदार अभिनेता हैं. वैसे तो रणबीर शांत स्वभाव के हैं लेकिन जब भी वह मूड में होते हैं लोगों को जमकर एंटरटेन करते हैं. अब उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत की दो सबसे खूबसूरत महिलाओं युक्ता मुखी (Yukta Mukhi) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत के पल की नकल करते नजर आ रहे हैं.

उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रणबीर, युक्‍ता मुखी और ऐश्‍वर्या राय के उस मूमेंट की नकल कर रहे हैं जब दोनों सुंदरियों ने मिस वर्ल्‍ड को ताज जीता था. रणबीर के एक्‍सप्रेशंस कमाल के हैं. हालांकि कुछ लोग उन्‍हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Throwback to Miss India 2017 when Ranbir told about her childhood dream of becoming a miss world 😂😂 Though Later he knew that he can't …. So he was just trying to copy the winning reaction as he wasn't able to fullfil that due to some much known reasons 😂❤… . … Follow : @pageantmirror … #pageantmirror #missworld #aishwaryarai #yuktamookhey #ranbirkapoor

A post shared by Pageant Mirror (@pageantmirror) on

ऐश्वर्या राय बच्चन एक भारतीय अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड 1994 की विजेता हैं. अपने सफल अभिनय करियर से उन्होंने खुद को भारत में सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली हस्तियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. साल 2009 में भारत सरकार द्वारा उन्‍हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्‍होंने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम किया है. वह साल 2016 में रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ए दिल है मुश्किल में नजर आ चुकी हैं.

वहीं युक्ता मुखी एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं. उन्होंने मिस वर्ल्ड 1999 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और ताज अपने नाम कर लिया था. युक्‍ता मुखी मिस वर्ल्ड जीतने वाली चौथी भारतीय महिला बनी थीं. उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है, और सामाजिक कार्यों में भी शामिल हैं.

Also Read: मौनी रॉय ने ऐश्‍वर्या राय के गाने पर किया ऐसा जबरदस्‍त डांस, एक्‍सप्रेशन लूट लेगा दिल… VIDEO

गौरतलब है कि रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है. फिल्‍म में वह पहली बार आलिया भट्ट संग दिखेंगे. खबरें हैं कि आ रही है कि फिल्म का पहला लुक अगस्त में जारी हो सकता है. एक्‍शन-एडवेंचर आधारित यह फिल्‍म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज हो सकती है. इससे पहले फिल्‍म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन विजुअल इफेक्‍ट्स का काफी काम अभी बाकी है, ऐसे में फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया.

करण जौहर के प्रोडक्‍शन हाउस तले बन रही इस फिल्‍म की शूटिंग फरवरी 2018 में बुल्‍गारिया से शुरू हुई थी. इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार फिल्‍म की शूटिंग लंदन, न्‍यूयॉर्क, स्‍कॉटलैंड, वाराणसी, मुंबई और मनाली में हुई. धर्मा प्रोडक्‍शन के तले बन रही इस फिल्‍म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्‍चन भी हैं. फिल्‍म पांच भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel