26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sachin Tendulkar और Ranbir Kapoor की पुरानी तसवीर VIRAL, आपने देखी ?

Ranbir Kapoor : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में रणबीर को बर्फ में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और वह भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में रणबीर को बर्फ में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और वह भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ. इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है.

इस तसवीर में रणबीर और सचिन ग्रे शर्ट और डार्क पैंट में दिख रहे हैं. सचिन बैट पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं जबकि रणबीर कैमरे पर मुस्कुरा रहे हैं. नीतू ने तस्वीरों के साथ एक उम्मीद भरा संदेश भी साझा किया है. अभिनेत्री ने लिखा,’ काश हमारे पास सभी बीमारी, तनाव और वायरस को इस ग्रह से दूर रखने की शक्ति होती.’

View this post on Instagram

Wish we had the powers to Knock all Sickness Stress Sufferings Viruses out of this planet 🌍😷🙏🤲🏻

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

सचिन और रणबीर की इस तसवीर पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान ने नीतू के संदेश पर सहमति जताई है. एक यूजर ने लिखा,’ हम यह कह सकते हैं कि इस भयानक वायरस को मिटाने और दुनिया भर में लोगों को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें.’

एक और यूजर ने लिखा,’ वास्तव में हम भी यही चाहते हैं … लेकिन लगता है कि सकारात्मक रहें और सभी एक साथ खड़े हों और एक विजेता बनकर आएं..सब सुरक्षित और स्वस्थ रहें.’ एक और यू‍जर ने लिखा,’ यस… मेरे दो सबसे पसंदीदा … शानदार इंसान.’

Also Read: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी! एक्‍ट्रेस की बेस्‍ट फ्रेंड ने किया ये खुलासा

बता दें कि सचिन ने रणबीर कपूर की फिल्‍म संजू देखने के बाद ट्विटर पर लिखा था,’ संजू देखने में आनंद आया! #RanbirKapoor, @SirPareshRawal और @ vickykaushal09 द्वारा शानदार प्रदर्शन. मुझे पता नहीं चला मैं कब उन किरदारों में समाता चला गया. सचिन ने लिखा था, @RajkumarHirani और #AbhijatJoshi का उल्लेख नहीं क्‍योंकि एक बार फिर उन्‍होंने सबको पीछे छोड़ दिया.

बता दें कि रणबीर फिलहाल अपने माता-पिता के साथ नहीं, बल्कि आलिया के साथ उनके घर पर हैं. बीते दिनों ही डॉगी के साथ घर के परिसर में घूमते हुए देखा गया था. यह जोड़ी शॉर्ट फिल्म, फैमिली का भी हिस्सा थी जो कोरोनोवायरस संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से अपने अलग घरों में शूट की गई थी. आलिया ने रणबीर का शॉर्ट शूट किया था और रणबीर ने आलिया का.

बता दें कि आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की आनेवाली फिन्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel