22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Randeep Hooda: घुड़सवारी के दौरान बेहोश होकर गिरे एक्टर रणदीप हुड्डा, लगी गंभीर चोट, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबरों की मानें तो एक्टर हॉर्स राइडिंग करते समय बेहोश होकर नीचे गिर गए. बता दें कि इन दिनों वो अपनी वेब सीरीज 'कैट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है.

Randeep Hooda Injured: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सावरकर को लेकर चर्चा में है. इस बीच एक्टर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबरों की मानें तो एक्टर अचानक हॉर्स राइडिंग करते समय बेहोश होकर नीचे गिर गए. इसमें एक्टर को गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ये घटना कुछ दिन पहले की है और एक्टर को बेड रेस्ट की सलाह डॉक्टर ने दी है.

घुड़सवारी करते हुए गिरे रणदीप हुड्डा

दरअसल, कुछ दिन पहले रणदीप हुड्डा के साथ ये हादसा हुआ. रणदीप घुड़सवारी करते हुए बेहोश होकर गिर गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट है. हालांकि इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस को जब ये खबर पता चलेगी तो यकीनन वो उनके लिए परेशान होंगे. लेकिन फिलहाल एक्टर ठीक है.

इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के समय भी रणदीप हुड्डा को गंभीर चोट लग गई थी. एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट आई थी. इसके अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. पिछले साल एक्टर ने एक्ट्रेस ने लिन लैशराम के साथ तसवीरें पोस्ट कर फैंस को बता दिया था कि वो उन्हें डेट कर रहे है. बता दें कि लिन रंगून, ओम शांति ओम और मैरी कॉम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

Also Read: रणदीप हुड्डा ने Mary Kom फेम लिन लैशराम के साथ किया रिलेशनशिप कंफर्म, जानिए कौन है ये हसीना

रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा हाल ही में नेटफ्लिक्स के ओरिजिनल वेब सीरीज ‘कैट’ में नजर आए थे. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. इसके अलावा रणदीप फिल्म ‘सावरकर’ के लिए काफी मेहनत कर रहे है. इस रोल में फिट बैठने के लिए वो 22 किलो वजन घटा रहे है. इसका पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel