22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवीना टंडन ने न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर किया था डांस, मुंह छुपाकर भागी थी बेटी… VIDEO

Raveena Tandon Dance : रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह अपने फोटोज और वी‍डियोज शेयर करती रहती हैं. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह पति अनिल थडानी और उनकी बेटी राशा भी नजर आ रही हैं.

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह अपने फोटोज और वी‍डियोज शेयर करती रहती हैं. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह पति अनिल थडानी और उनकी बेटी राशा भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो साल 2017 का है जिसमें वह रेड कलर के वनपीस ड्रेस में न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और फैन इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

वीडियो में अभिनेत्री न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर जमकर मस्‍ती करती नजर आ रही हैं और उनके पति और उनकी बेटी उन्‍हें देखकर हैरान हो रहे हैं. रवीना भले ही डांस इंज्‍वॉय कर रही हैं लेकिन उनकी बेटी उनसे दूर भाग रही हैं. इस वीडियो के साथ रवीना टंडन ने एक खास संदेश भी लिखा है.

View this post on Instagram

#throwback (2017) #THROWBACK to the days when the streets of #newyork were full of fun and happiness! Now – Prayers for all in New York , India,Maharashtra , Italy , london . 🕉🙏🏻🕉 May the world heal and we all see a better brighter healthier planet soon. Rest in peace all those who succumbed to this disease . You will always be in our prayers . In this video , Rasha @officialrashathadani as usual totally embarrassed by my behaviour ,Anil and I teasing her even more and she tries to run away ! 😊. Video credit – @official_ranbirvardhan_thadani @ranbir_loves_mufc

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

वीडियो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्‍शन में लिखा,’ साल 2017 के वे पुराने दिन जब न्‍यूयॉर्क की सड़कें पूरी तरह से खुशियों से भरी हुई थीं. न्यूयॉर्क, इंडिया, महाराष्ट्र, इटली, लंदन के लिए प्रार्थना. दुनिया ठीक हो सकती है और हम सभी जल्द ही एक बेहतर स्वस्थ धरती देखेंगे. इस घातक बीमारी से जिन लोगों की जान चली गई उनकी आत्‍मा को शांति. राशा हमेशा की तरह मेरे व्यवहार से पूरी तरह शर्मिंदा हो गई, अनिल और मैंने उसे और अधिक चिढ़ा दिया और वह भागने की कोशिश करने लगी!’

Also Read: चीन में चमगादड़ की बिक्री शुरू, भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं-सबक नहीं सीखा…

इस वीडियो में रवीना टंडन को बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही वह किसी अजनबी से भी डांस करने को कहती हैं. उनकी बेटी उन्‍हें ऐसा न करने के लिए कहती है लेकिन रवीना टंडन डांस करने लगती हैं. इसके बाद बेटी भागकर अपने पिता के पास चली जाती हैं. इसके बाद पिता भी डांस करने लगते है तो वह दोनों को वहां छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं.

रवीना टंडन, कन्‍नड़ सुपरस्‍टार यश (Yash) के साथ फिल्‍म केजीएफ चैप्‍टर 2 (KGF Chapter 2) में नजर आनेवाली हैं. बीते दिनों पिंकविला से बातचीत में रवीना टंडन ने यश के बारे में कहा था,’ यश काफी शानदार इंसान हैं. वे सेट पर सभी के साथ बहुत अच्‍छे से पेश आते हैं. उनके साथ शूट करना एक शानदार अनुभव था. कोरोना वायरस और लॉकडाउन होने से पहले मेरा शेड्यूल फरवरी में ही खत्म हो गया था.’

फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है और इसे विजय किरगंदूर (Vijay Kiragandur) ने हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनाया है. यश स्टारर यह फिल्म 23 अक्टूबर, 2020 को तेलुगु, कन्नड़, हिन्दी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel