22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी सिंहभूम : महिलाओं से भरी टेम्पो पलटी, चालक समेत 14 घायल, दो गंभीर

पश्चिमी सिंहभूम में महिला समूह की दर्जन भर से ज्यादा महिला को लेकर मनोहरपुर आ रही टेम्पो पलट गई. इस घटना में चालक समेत लगभग 14 लोग घायल हो गए. इनमें 2 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा टेम्पो में क्षमता से ज्यादा यात्री थे.

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, बिजाटोली से महिला समूह की दर्जन भर से ज्यादा महिला को लेकर मनोहरपुर आ रही टेम्पो अभयपुर के सामने हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में चालक समेत लगभग 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जंहा घायलों का इलाज किया जा रहा है.

टेम्पो में थे क्षमता से ज्यादा यात्री

जानकारी के मुताबिक बिजाटोली के रहने वाले 38 वर्षीय पुनाराम तिर्की टेम्पो संख्या (ओआर 14 वाई/4537) से महिला समूह की दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं को लेकर मनोहरपुर आ रहे थे. इसी क्रम में अभयपुर चौक के समीप एक साईकिल चालक और एक जानवर को बचाने के दौरान टेम्पो पलट गई. बताया जा रहा है कि क्षमता से ज्यादा यात्री बैठाने से टेम्पो पलट गई. तेज गति में टेम्पो पलटने से चालक समेत टेम्पो में सवार सभी महिलाएं घायल हो गई हैं.

घायलों में शामिल लोग

घायलों में चालक के अलावा बिजाटोली निवासी रतनी टोप्पो( 50), रंदिया तिर्की( 50), मीना तिर्की (46), धरनी तिर्की (42), बिरसी टोप्पो (42), मेंजो तिर्की (30), चारी तिर्की (60), एतवारी तिर्की (50), मुन्नी तिर्की (50), नंदिया तिर्की (48) और रानाबुरु की फुलमनी तोपनो (50) को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

दो की हालत गंभीर

इसके अलावा गंभीर रूप से घायल एतवारी तिर्की और नंदिया तिर्की को मनोहरपुर सीएचसी में प्राथिमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मनोहरपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. टेम्पो ओडिशा के झारसुगड़ा के रहने वाले जमीर खान का बताया जा रहा है.

Also Read: गढ़वा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 22 लोग घायल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel