26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के इस गाने पर किया डांस, VIDEO VIRAL

आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग खत्म कर ली है. रैप अप पार्टी में वो ऱणबीर कपूर के गाने चन्ना मेरेया पर खूब झूमी. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में है. आलिया और रणबीर कपूर के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही है और मैटरनिटी ब्रेक से पहले वो अपना सारा काम खत्म करने पर लगी है. इस बीच आलिया ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग भी कंप्लीट कर ली है. इस बीच एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

आलिया भट्ट का डांस वीडियो

आलिया भट्ट ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग खत्म कर ली है. इस दौरान रैप अप पार्टी में एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के गाने चन्ना मेरेया गाने पर डांस करती दिख रही है. करण जौहर ने एक्ट्रेस का वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘रानी का रैप हो गया है. रॉकी उसे चियर करता दिख रहा है. रानी ने काम कर लिया इस प्रेम कहानी पर अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में! रणवीर सिंह उन्हें बड़े प्यार से देख रहे है.

आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स

बीते दिन आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. संस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को नया अंदाज देखने मिलेगा. शेफाली शाह के साथ आलिया की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.

Also Read: Gal Gadot को आलिया भट्ट ने किया हग, Heart Of Stone के सेट से शेयर की फोटो, रणबीर के लिए लिखा खास मैसेज
आलिया की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म

आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूर कर वापस मुंबई लौट आई है. आलिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे. इस दौरान वो अपने हबी को देखकर काफी खुश हो गई थी और कार के अन्दर जाते ही उन्हें हग कर लिया था. वहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना केसरिया रिलीज हो चुका है. मूवी 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel