26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asian Games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया

एशियाई खेलों 2023 में भारत को गोल्डन सफर जारी है. खेल के सातवें दिन भारत को टेनिस में बड़ी खुशखबरी मिली. मिक्स में अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने भारत को गोल्ड मेडल जीता. दोनों की जोड़ी ने चीनी ताइपे के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराया.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 9

एशियाई खेलों 2023 में भारत को गोल्डन सफर जारी है. खेल के सातवें दिन भारत को टेनिस में बड़ी खुशखबरी मिली. मिक्स में अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने भारत को गोल्ड मेडल जीता. दोनों की जोड़ी ने चीनी ताइपे के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराया.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 10

रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने पहला सेट हारने के बाद भी जीता गोल्ड

रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने अपना पहला सेट गंवा दिया था. हालांकि पहला सेट हारने के बाद दोनों से शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 11

एशियाई खेलों में टेनिस में भारत को दूसरा पदक

रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी के गोल्ड मेडल जीतने के साथ अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगा. इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 12

एशियाई खेलों में भारत के खाते में 9वां गोल्ड

एशियाई खेलों में भारत के खाते में अबतक कुल 9 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. अगर कुल मेडल की बात करें, तो 9 गोल्ड, 13 रजत और 13 कांस्य पदक की मदद से भारत के खाते में कुल 35 पदक हो गए हैं. मेडल टेली में भारत इस समय 6ठे स्थान पर बनी हुई है.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 13

साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता

रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा के फाइनल में हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपे के सू यु सियू और जैसन जुंग ने सीधे सेटों में हराया. गैर वरीय चीनी ताइपे टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 14

रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है. वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत चुके हैं. दूसरे सेट में भी रामकुमार की सर्विस कमजोर रही. तीसरे गेम में स्कोर 15-30 था जब उन्होंने डबल फॉल्ट किया और ताइपे टीम ने दो ब्रेक प्वाइंट बनाये. साकेत ने नौवे गेम में स्कोर 15-15 कर दिया. भारतीय जोड़ी ने अपनी सर्विस बचाई लेकिन जुंग ने बैकहैंड पर वॉली विनर लगाकर बढ़त बना ली. इसके बाद भारतीय जोड़ी के लिये वापसी का मौका नहीं था.

Undefined
Asian games 2023: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे को हराया 15

एशियाई खेलों के टेनिस में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन

भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel