23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित आरके का नागपुरी म्यूजिक वीडियो ‘प्यार से’ इस दिन होगा रिलीज, कश्मीर की वादियों में हुई है शूटिंग

झॉलीवुड स्टार अभिनेता रोहित आरके और पंजाबी अभिनेत्री सोलंकी घोष अभिनीत नागपुरी म्यूजिक वीडियो प्यार से 30 मार्च 2022 को रिलीज होगा.

रांची (झारखंड): झॉलीवुड स्टार अभिनेता रोहित आरके और पंजाबी अभिनेत्री सोलंकी घोष अभिनीत नागपुरी म्यूजिक वीडियो प्यार से 30 मार्च 2022 को रिलीज होगा. इस म्यूजिक वीडियो में आतंकवाद पर आधारित एक दिल छू लेनेवाली कहानी को बयां किया गया है. यह म्यूजिक वीडियो रोहित आरके ऑफिशियल फिल्म्स यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी. इय गाने की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर खूबसूरत बर्फीली वादियों में शूट की गई है.

इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार हैं और उम्मीद हैं रोहित आरके का यह गाना भी सुपरहिट होगा. इस गाने के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं जिसपर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है मनोज शहरी व ज्योति साहू ने.

इस गाने के निर्देशक आदित्य कुमार प्रसाद हैं. गीतकार केशव केसरिया,संगीतकार अमित करमाली,कॉन्सेप्ट कुणाल भारती व रोहित आरके,कॉस्ट्यूम डिज़ाइन मिलन कुमारी का हैं. जबकि,निर्माता चंद्रवती देवी एवं सुमन कुमारी,स्पॉन्सर्स यूएसआर पावर,आँचल रियल एस्टेट व तेज कंप्यूटर हैं. वीडियो गीत के लाईन प्रोडयूसर रवि राज ,सूरज सक्सेना और राहुल रॉय हैं,मैक अप आर्टिस्ट मोहन कुमार,पीआरओ रोहित केडिया,स्पॉट बॉय राजेश एवं अविनाश,कैमरा इक्विपमेंट सौरव सिंह और ट्रैवल पार्टनर देव शर्मा हैं.

बता दें कि, रोहित आरके पहलें भी कई सुपरहिट नागपुरी म्यूजिक वीडियो रिलीज कर चुकें हैं जो यूट्यूब पर वायरल हैं और दर्शकों द्वारा पसंद किया गया हैं. बॉलीवुड फिल्म इलाका किशोरगंज से इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके एक्टर रोहित आरके हमेशा ही अपने अलग और बेहतरीन सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. उनके कई वीडियोज में झारखंड की खूबसूरत वादियों के नजारे भी देखने को मिले हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं.

Also Read: जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की हो गई सगाई? अब सिंगर ने बताया कैसा है दोनों का रिश्ता

गौरतलब है कि, नागपुरी सिनेमा के युवा कलाकार रोहित ‘आरके’ साल 2000 से नागपुरी सिनेमा से जुड़े हैं. रोहित एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और लिरिक्स राइटिंग भी करते हैं. उन्‍हें एंकरिंग और क्रिकेट खेलने का भी शौक है. उनके वीडियो सॉन्ग ‘दीवाना’, ‘चांद बदरी में’, दीवाना फिरसे खासा लोकप्रिय हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel