21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राउरकेला-भुवनेश्वर फ्लाइट दूसरे दिन भी रही कैंसिल, मौसम लगातार खराब रहने से सेवा पर असर

यही हाल रहा तो राउरकेला से विमान सेवा के लिए नहीं मिलेंगे यात्री. राउरकेला एयरपोर्ट को पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अधीन लाने से समस्या का समाधान हो सकता है.

Rourkela-Bhubaneshwar Flight News: भुवनेश्वर के बीच शुक्रवार को भी विमान सेवा बंद रही. खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन फ्लाइट कैंसिल (Flight cancel) कर दिया गया. नतीजतन समय बचाने के लिए फ्लाइट से आने-जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, अब यह आशंका जतायी जा रही है कि अगर दो दिन बादल छाये रहने के कारण फ्लाइट कैंसिल हो रही है तो गर्मी के बाद बारिश का मौसम शुरू होगा. उस समय तो किसी भी दिन फ्लाइट नहीं चल पायेगी.

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता बिमल बिशी बताते हैं कि, पांच करोड़ रुपये खर्च करने पर राउरकेला एयरपोर्ट (Rourkela Airport) में वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम और नाइट लैंडिंग फैसलिटी स्थापित की जा सकती है. लेकिन यहां इतनी सारी तकनीकी अड़चने पैदा कर दी गयी है कि कोई भी काम तत्काल नहीं हो पा रहा है. राउरकेला एयरपोर्ट को पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अधीन लाने से समस्या का समाधान हो सकता है. लेकिन तत्काल में जरूरत है कि इन दोनों सिस्टम को राउरकेला में स्थापित किया जाये, ताकि निर्बाध रूप से विमान सेवा जारी रहे. ज्यादा समय तक समस्या होने पर लोग वैकल्पिक तरीके अपनायेंगे और भविष्य में फिर एयरपोर्ट की सेवा का विस्तार नहीं हो पायेगा.

Also Read: राउरकेला में 900 करोड़ की योजनाओं का सीएम आज करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

  • यही हाल रहा तो राउरकेला से विमान सेवा के लिए नहीं मिलेंगे यात्री

  • बारिश के दौरान फ्लाइट नियमित रखना चुनौती

Also Read: राउरकेला एयरपोर्ट में वेदर मॉनीटरिंग और नाइट लैंडिग सिस्टम नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे यात्री

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel