25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी का अभियान शुरू

स्वतंत्रता दिवस से पहले इसी तरह इस ट्रेन में हथियारों की तस्करी की जा रही थी. इससे पहले भी सैंथिया समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में हथियार बरामद किये गये थे. लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले कंचनजंघा एक्सप्रेस से हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार रात डाउन कंचन जंघा ट्रेन की जनरल बोगी से दो बैग भर्ती हथियारों के मिलने की घटना के बाद शुक्रवार से ही बीरभूम जिले के विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर स्निफर डॉग तथा मेटल डिटेक्टर आदि लेकर आरपीएफ तथा जीआरपी द्वारा विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. जिले के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में विशेष अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार की रात बीरभूम के सैंथिया स्टेशन पर डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस की एक बोगी में तलाशी के दौरान दो लावारिस बैग बरामद किये गये थे. उन बैगों को खोलकर देखा गया तो उसमें 12 से ज्यादा रिवॉल्वर थे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन आग्नेयास्त्रों के साथ लंबी दूरी की ट्रेन में कौन यात्रा कर रहा था. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल पाई है.

बीरभूम जिले के हर रेलवे स्टेशन पर  बढ़ा दी गई है सतर्कता

हालांकि इस घटना के बाद बीरभूम जिले के हर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. अगले सप्ताह स्वतंत्रता दिवस है. उससे पहले पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों समेत आबादी वाले इलाकों में सघन तलाशी चलायी जा रही है. रेलवे पुलिस (आरपीएफ) बीरभूम के विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में तलाशी ले रही है. कंचन जंघा एक्सप्रेस ट्रेन से मिले हथियारों को लेकर रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्कर बिहार के मुंगेर से उत्तर बंगाल तक हथियारों की तस्करी के लिए इस लंबी दूरी की ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: बर्दवान बाजार में पुलिस का छापा, सैकड़ों नकली ब्रांडेड बैग जब्त
हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को कर दिया है चौकन्ना

माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इसी तरह इस ट्रेन में हथियारों की तस्करी की जा रही थी. इससे पहले भी सैंथिया समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में हथियार बरामद किये गये थे. लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले कंचनजंघा एक्सप्रेस से हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. मामले की जांच रेलवे पुलिस के साथ जिला पुलिस भी कर रही है. सुबह सिउड़ी समेत कई स्टेशनों को स्निफर डॉग द्वारा यात्रियों के बैग और ट्रेन के भीतर सामानों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.

Also Read: photos : पानागढ़ में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सप्ताहव्यापी रामकथा शुरू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel