24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने झारखंड की बेटियों लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की पर लिखा बड़ा पोस्ट, आप भी देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में झारखंड की दो बेटियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने लॉन बॉल्स फोर में गोल्ड जीता है. उनके साथ दो और खिलाड़ी नयनमोनी और पिंकी भी थीं. सचिन तेंदुलकर ने इस चार महिला खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की सलाह दी है.

सचिन तेंदुलकर ने देश को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी है और एथलीटों के सम्मान में एक बड़ा पोस्ट भी लिखा है. अपने पोस्ट में उन्होंने खासकर झारखंड कीबेटियों का जिक्र किया है, जिन्होंने कॉमनवेल्स गेम्स में लॉन बॉल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने महिला चार टीम की खिलाड़ियों झारखंड की लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, नयनमोनी और पिंकी से प्रेरणा लेने की बात कही है.

दूसरे खेलों को छोड़कर लॉन बॉल्स को चुना

सचिन तेंदुलकर ने बयान में कहा, ‘रूपा, लवली, नयनमोनी और पिंकी की कहानी आशा की कहानी है. उन्होंने ना केवल हमारे लिए एक कम ज्ञात खेल को फिर से पेश किया बल्कि अपने लिए उचित पहचान भी हासिल की. रूपा रानी तिर्की कभी कबड्डी खिलाड़ी थीं, नयनमोनी सेकिया एक भारोत्तोलक, पिंकी सिंह एक क्रिकेटर जबकि लवली चौबे एक धावक थी.’

Also Read: National Sports Day 2022: आज है राष्ट्रीय खेल दिवस, स्पोर्ट्स के बारे में जागरूकता फैलाने का है दिन
उम्र एक संख्या है : सचिन

सचिन ने आगे लिखा, ‘वे एक ऐसे खेल के लिए एक साथ आये जिसके बारे में काफी लोग नहीं जानते थे. अब उनके नाम पर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है. इसके साथ उन्होंने इस पुरानी कहावत को सही साबित किया है कि ‘उम्र सिर्फ एक संख्या है.’ तेंदुलकर ने लिखा, ‘एक अरब 30 करोड़ लोगों के देश में हमें बाधाओं को तोड़ने और खेल में जीत से क्या रोक सकता है? इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर आइए हम भारत को ‘खेल प्रेमी राष्ट्र’ से ‘खेल खेलने वाला देश’ बनाने के अपने सामूहिक प्रयास को जारी रखें.’


पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह, मिताली राज और दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई दी. युवराज ने लिखा, ‘आज और रोजाना खेल भावना को सलाम! महान चैंपियनों के इस देश का नागरिक होने पर गर्व है!’ कार्तिक ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में जिसने अपना जीवन उस खेल को समर्पित कर दिया है जिसे वह प्यार करता है, मैं कह सकता हूं कि खेल किसी के लिए कितना मायने रखता है. ऐसे सभी खिलाड़ियों और लोगों को जो खेल खेलना या देखना पसंद करते हैं उन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.’

Also Read: PM नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं और खिलाड़ियों ने दी राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई
साक्षी मलिक ने कही यह बात

मिताली राज ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस दिवंगत मेजर ध्यानचंद की विरासत की याद दिलाता है जिन्होंने दुनिया को हॉकी के क्षेत्र में भारत की ताकत से रू-ब-रू कराया. आज हम कई अलग-अलग खेलों में शानदार प्रगति कर रहे हैं और हम शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे. राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं!’ ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी इस मौके पर देश को बधाई दी. साक्षी ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. खेल में भाग लेने से शारीरिक मजबूती और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है. आप सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.’

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel