28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘Sadak 2’ Trailer: लाइक्‍स के मुकाबले कहीं ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स, सुशांत के फैंस ने महेश भट्ट को घेरा

sadak 2 trailer got dislikes more than likes due to ongoing sushant death case: इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म में संजय दत्‍त, आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर और पूजा भट्ट मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में थ्रिलर है और भरपूर रोमांस भी. लेकिन फिर भी इसे नेगेटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहे हैं.

Sadak 2 Trailer: इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म में संजय दत्‍त, आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर और पूजा भट्ट मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में थ्रिलर है और भरपूर रोमांस भी. लेकिन फिर भी इसे नेगेटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहे हैं. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को यूट्यूब पर फिल्‍म के ट्रेलर को लाइक्‍स से कहीं ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स मिले हैं. फैंस जमकर नाराजगी व्‍यक्‍त कर रहे हैं.

महेश भट्ट को घेर रहे लोग

फैंस की नाराजगी की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस माना जा रहा है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर महेश भट्ट है जिन्‍हें हाल ही में सुशांत केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

Undefined
'sadak 2' trailer: लाइक्‍स के मुकाबले कहीं ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स, सुशांत के फैंस ने महेश भट्ट को घेरा 3

आलिया भट्ट भी निशाने पर

सुशांत की मौत के बाद लगातार बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस छिड़ी हुई है. स्‍टारकिड्स भी निशाने पर आये. ऐसे में लोग आलिया भट्ट पर भी निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि आलिया फिल्‍म इंडस्‍ट्री में इसलिए टिकी हैं क्‍योंकि वह इनसाइडर हैं. बाहरी लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Also Read: क्या है ‘सुशांत सिंह राजपूत का परिवार’ होने का मतलब? नौ पेज में परिवार ने बयां किया दर्द, कहा- दी जा रही सबक सिखाने की धमकी

क्‍या है ट्रेलर में

फिल्म का ट्रेलर संजय दत्त के डायलॉग सुना था ‘प्यार कचरे को भी सोना बना देती है…’ इससे शुरू होती है. इसकी शुरुआत इसके पहले पार्ट सड़क के कुछ सीन्स से होती है. इस सीन में संजय और पूजा भट्ट दिखाई देते है. फिल्म में संजय दत्त ट्रैवल एजेंट रवि के किरदार में नजर आएंगे. आलिया ने आर्या और आदित्य रॉय कपूर ने विशाल की भूमिका निभाई है. ट्रेलर देखने से लगता है कि यह फिल्म बदला लेने की कहानी पर आधारित है. आलिया भट्ट का किरदार किसी फ़र्ज़ी धर्म गुरु का भंडाफोड़ करने निकला है. इस जर्नी में आदित्य और संजय दत्त उनके हमराह बनते हैं. आर्या औऱ विशाल को साथ देखकर रवि को अपनी पूजा की याद आती है. सफर को दौरान उन सबका दुश्मनों से सामना होता है.

एक दिन लेट से सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज

सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया. पोस्टर और फिल्म की रिलीज डेट तय होने के बाद कल यानी 11 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, पर ट्रेलर को 12 अगस्त यानी आज लॉन्च किया गया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय दत्त की मेडिकल कंडीशन के कारण ट्रेलर की लॉन्चिंग टाल दी गई. बता दें कि खबर आई कि संजय दत्त को लंग कैंसर है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel