21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : लोहरदगा में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पेशरार ने कैरो को 6 विकेट से हराया

लोहरदगा में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. इस मौके पर डीसी-एसपी ने खिलाड़ियों ही हौसला अफजाई करते हुए कई काम के बात बताये. इस मैच में पेशरार ने कैरो की टीम को छह विकेट से हराया. सुमित भगत को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

लोहरदगा, गोपी कृष्ण कुंवर : लोहरदगा में युवा सद्भावना मंच की ओर से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में कैरो और पेशरार के बीच किया गया. इस मैच में पेशरार की टीम ने कैरो की टीम को छह विकेट से हरा दिया. पुरस्कार वितरण के मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए खड़ा है. आप खेल को अच्छी खेल भावना से खेलिए तथा अपना और अपने जिले का नाम रोशन कीजिए. उपायुक्त ने दोनों टीमों को खेल भावना के तहत क्रिकेट मैच खेलने के लिए सराहना की.

एसपी ने भाईचारा बनाये रखने का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि हर दिन आप अपनी गलती और अपनी अच्छी चीजें हमेशा एक नोटबुक में लिखिए और हमेशा उसको सुधारने के लिए मेहनत करते रहिए. अच्छा खेलिये और अपना और जिला का नाम रोशन कीजिए. साथ ही भाईचारा हमेशा बनाए रखें.

खिलाड़ियों को सहयोग कर रहा प्रशासन

अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि जिला प्रशासन हर खेल के खिलाड़ियों के लिए प्रयासरत है. बस आप सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि अच्छा खेल खेलिए और मेहनत लगातार करते रहिए. एक ना एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी.

Also Read: Tata Steel Jobs: टाटा स्टील में 75% स्थानीय को मिलेगा काम, जारी हुआ सर्कुलर

पेशरार की टीम ने उम्दा खेल दिखाया

इससे पूर्व मैच की शुरुआत के कैरो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कैरो की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बनाया. टीम की ओर से अनिकेत ने 32, मनीष और शिवा ने 25-25 रन बनाये. गेंदबाजी में पेशरार की टीम की ओर से सुमित ने तीन, आकाश ने दो विकेट तथा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने भी दो विकेट लिये.

सुमित भगत मैन ऑफ द मैच

जवाबी पारी खेलने उतरी पेशरार की टीम ने 18 ओवर में ही चार विकेट खोकर 136 रन बना लिये. टीम की ओर से विशाल ने 35, आर्यन ने 26 तथा अफरीदी राजा ने 20 रन बनाये. कैरो के टीम के तरफ से गेंदबाजी में जयजीत ने 2 विकेट तथा जतिन ने एक विकेट लिया. मैच का मैन ऑफ द मैच सुमित भगत को दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel