दीप सिंह, साहिबगंज :
छठ महापर्व शुरू गया है और झारखंड के सभी जिलों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब छठ पर्व न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी विख्यात है. यही कारण है कि विदेशी नागरिकों की भी इस पर्व की ओर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. ताजा उदाहरण साहिबगंज के राजमहल का है. जहां विदेशी पर्यटकों ने उत्तर वाहिनी के गंगा तट पर हो रही छठ पूजा की भव्य तैयारी को न सिर्फ देखा बल्कि इसके महत्व को भी समझा.

उनके लिए ये सारी चीजें आकर्षण का केंद्र रही. बता दें शनिवार की सुबह 15 विदेशी पर्यटक जल मार्ग होते हुए क्रुज के माध्यम से राजमहल पहुंचे. ये सभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा एवं अमेरिका जैसे देशों से आए थे. गंगा तट पर पहुंचने के बाद सभी ने छठ पूजा को लेकर हो रही तैयारियों की तस्वीरें ली. और उनसे संबंधित जानकारियां प्राप्त की. कोलकाता टूरिस्ट एजेंसी के गाइड सुबेंदु घोष ने विदेशी पर्यटकों को चार दिवसीय मनाए जाने वाले छठ महापर्व से संबंधित सारी जानकारी दी.

क्रुज से राजमहल उतारने के बाद ऑटो के माध्यम से सभी लोग मंगलहाट के लिए रवाना हुए. विदेशी पर्यटकों ने राजमहल के सिंघीदलान, मंगलहाट स्थित बारहदारी व जामा मस्जिद जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल का भ्रमण किया.

झारखंड सहित सीमावर्ती इलाके के पश्चिम बंगाल एवं बिहार के पर्यटकों के अलावे विदेशी पर्यटक भी राजमहल के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल का दीदार करने पहुंचते हैं. लेकिन राजमहल से मंगलहाट तक की जर्जर सड़क पर्यटकों के सफर को कठिन बना देती है.
