23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : स्मार्ट लुक में जल्द दिखेगा साहिबगंज स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

साहिबगंज रेलवे स्टेशन जल्द ही नये लुक में दिखेगा. इसको लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.

Jharkhand News: मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साहिबगंज स्टेशन में चल रहे अमृत भारत के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ पश्चिम रेलवे फाटक पर (आरओबी) को लेकर मापी करायी. इस दौरान आरओबी में आ रही आंतरिक समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा करते हुए इस पर पहल करने का निर्देश है.

डीआरएम ने रेलवे लाइन में सेफ्टी का लिया जायजा

इस मौके पर डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि आरओबी को लेकर अगले एक महीने तक इसका टेंडर होने की उम्मीद है. उन्होंने ट्रॉली में बैठकर रेलवे लाइन में सेफ्टी का जायजा लिया. इस दौरान चार नंबर लाइन को बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के बात कही. यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया की तय समय सीमा के अलावा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो.

एक नया लुक में दिखेगा साहिबगंज स्टेशन

डीआरएम ने कहा कि छह से आठ महीने तक रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. साहिबगंज स्टेशन एक नया लुक में दिखेगा. स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधा मिलेगी. वहीं, डीआरएम विकास चौबे ने रेलवे स्टेशन के अलावा रनिंग रूम, वेटिंग रूम, वीआइपी वेटिंग रूम, आरक्षण टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र आदि का जायजा लिया गया है. उन्होंने बारीकी से साहिबगंज प्लेटफार्म, पश्चिमी फाटक, पूर्वी फाटक प्लेटफार्म पर इन करने वाले कई प्वाइंटों को गंभीरता से जांच की. वहीं, रेल यात्रियों को पानी पीने की सुविधा का भी जायजा लिया.

Also Read: झारखंड : कोयलांचल में शिक्षा का अलख जगा रहे सुरेंद्र महतो, स्कूल बनाने के लिए नौ साल तक किया सूकर पालन

पानी से भींग गये डीआरएम

इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पानी के नल को दबाते ही डीआरएम साहब भींग गये. पानी के फुव्वारे से उनका कमीज और चश्मा भींग गया, जिपर डीआरएम ने पदाधिकारियों को कहा कि यात्री पानी पीने के लिए यहां आते हैं ना कि नहाने के लिए. क्रू-बुकिंग लावी साहिबगंज मैं भी घंटों बैठकर झारखंड, बिहार और बंगाल का कंप्यूटर द्वारा लिंक को जांच करते हुए कंप्यूटर पर बैठे डीआरएम साहब एवं अन्य पदाधिकारी ने जानकारी ली. मौके पर डिवीजन के अलावे स्थानीय रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel