21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर बनारस की युवती संग साहिबगंज का युवक पकड़ाया, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय पुलिस की टीम युवती की तलाश में साहिबगंज पहुंची. उन्होंने बताया कि युवक-युवती से पूछताछ की गयी है. युवती के पिता की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में दोनों को साहिबगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद न्यायालय के निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Sahibganj News: वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज में छापामारी की. यहां से पुलिस ने बनारस की एक युवती को बरामद किया है. उसके साथ साहिबगंज के एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. युवक का नाम विजय कुमार बताया गया है. वह साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के निकट रहता है. युवती भी वहीं से बरामद हुई है.

जिरवाबाड़ी ओपी में युवक से हुई घंटों पूछताछ

विजय कुमार को जिरवाबाड़ी ओपी लाकर घंटों पूछताछ की गयी. यूपी के बनारस जिले के कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि कोतवाली थाना को 10 फरवरी 2023 को मोहम्मद फारुख पिता स्वर्गीय मोहम्मद अहमद हुसैन ने अपनी पुत्री सिमरन प्रवीण की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. पुलिस कार्रवाई व अनुसंधान के क्रम में युवती की साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली.

उत्तर प्रदेश की टीम साहिबगंज पहुंची

उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय पुलिस की टीम युवती की तलाश में साहिबगंज पहुंची. उन्होंने बताया कि युवक-युवती से पूछताछ की गयी है. युवती के पिता की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में दोनों को साहिबगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद न्यायालय के निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे आज झारखंड में, साहिबगंज से शुरू करेंगे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, तैयारी पूरी
साहिबगंज पुलिस की मदद से युवती को किया बरामद

इस संबंध में ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह बनारस कोतवाली पुलिस जिरवाबाड़ी ओपी थाना आयी थी. युवक व युवती को पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

क्या है मामला

बनारस की युवती के साहिबगंज पहुंचने के मामले को लेकर पुलिस सूत्रों व परिजनों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, दोनों कई महीने से सोशल मीडिया पर चैटिंग के जरिये बात करते थे. उन लोगों की बातचीत की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत होने लगे. फोन कॉल भी एक-दूसरे को करने लगे.

Also Read: साहिबगंज डीसी और विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ आज, अवैध खनन व कैशकांड का है मामला
प्यार में तब्दील हो गयी दोस्ती

दिन बीतता गया. मामला प्यार मोहब्बत तक पहुंच गया. इन्होंने धर्म और मजहब की दीवार तोड़कर एक हो जाने का फैसला किया. इसके बाद युवती को लाने के लिए युवक साहिबगंज से बनारस पहुंच गया. रजामंदी से युवती साहिबगंज आ गयी. इसके बाद उसके पिता ने थाना में सनहा दर्ज करवाया. उसकी तलाश में पुलिस झारखंड पहुंची और उसे बरामद कर लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel