25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saif और Kareena इस दिन करेंगे अपने दूसरे बच्चे का वेलकम, ऐसी है तैयारी

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. प्रेगनेंट करीना कपूर खान ने बताया था अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने में बिजी हैं. हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, सैफ अली खान ने खुलासा किया कि ‘फरवरी के शुरुआती हफ्ते में हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. प्रेगनेंट करीना कपूर खान ने बताया था अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने में बिजी हैं. हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, सैफ अली खान ने खुलासा किया कि ‘फरवरी के शुरुआती हफ्ते में हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है. लेकिन इस बार हम काफी चिल्ड आउट हैं. हम बेबी को लेकर काफी कैजुअल हैं, साथ ही एक्साइटेड भी हैं. हम ये सोचकर एक्साइटेड हैं कि बेबी तैमूर संग पूरे घर में दौड़ लगाने वाला है’.

नए घर में शिफ्ट हुए सैफ-करीना

आपको बता दें दूसरे बच्चे के जन्म से पहले हाल ही में करीना और सैफ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. दोनों ने कुछ समय पहले यह घर खरीदा था। सैफ- करीना इससे पहले बांद्रा के फॉर्चून हाईट्स में रहते थे और उनका नया घर भी पुराने घर के नजदीक ही है. इस नई बिल्डिंग में उन्होंने टॉप दो फ्लोर खरीदे थे, जहां वो हाल ही में शिफ्ट हो गए हैं.

ऐसे तय करेंगे बच्चे का नाम

करीना कपूर खान ने जब तैमूर अली खान को जन्म दिया था तो उनके नाम को लेकर काफी विवाद छिड़ा था. इस बार सैफ अली खान ने बेबी का नाम नहीं सोचा है. वह समय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. सैफ का कहना है कि बेबी के आने के बाद ही मैं और करीना उसका नाम तय करेंगे.

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आमिर खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की थी. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी. खबर ये भी है कि जल्द ही करीना वीरे दी वेडिंग 2 की शूटिंग करने वाली हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel