26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SP Candidate List: अखिलेश यादव ने फंसा दी सरोजिनी नगर और सिराथू की सीट, पडरौना से दूर हुए स्वामी प्रसाद

Samajwadi party Candidate List 2022: भाजपा से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विधानसभा क्षेत्र पडरौना से बदलकर फाजिलनगर कर दिया गया है.

SP Candidate List 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को 4 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें लखनऊ, कौशांबी और कुशीनगर की विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें लखनऊ के सरोजनी नजर से अभिषेक मिश्रा, सिराथू से पल्लवी पटेल और फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट दिया गया है.


स्वामी प्रसाद मौर्या का बदला सीट 

बता दें कि भाजपा से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का विधानसभा क्षेत्र पडरौना से बदलकर फाजिलनगर कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ सिराथू से समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. बता दें कि सिराथू केशव प्रसाद मौर्य की जन्मस्थली है. 2012 में वह सिराथू से विधायक बने थे.

Also Read: Budget 2022: ‘यूपी टाइप’ कहने पर मचा बवाल, प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री पर बोला हमला
आरपीएन सिंह फैक्टर से डरे स्वामी प्रसाद!

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भगवा दल में जाने के बाद से ही स्वामी के सीट बदलने की अटकलें लग रहीं थीं. बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए यह सीट सुरक्षित नहीं रह गई थी. आरपीएन सिंह पडरौना राजघराने से आते हैं और पडरौना तथा आसपास के इलाकों पर उनकी बेहद मजबूत पकड़ मानी जाती है. स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए फाजिलनगर की लड़ाई भी आसान नहीं होगी, क्योंकि पिछले दो बार से यहां बीजेपी का दबदबा रहा है.

वहीं बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि टिकट ना मिलने से नाराज स्वाति सिंह (Swati Singh) बीजेपी छोड़ हो सकती है सपा में शामिल हो सकती है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel