24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samajwadi Party के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट करवाने की बात भी कही है.

Yogesh Chandra Yadav tested Corona positive : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. हर रोज दो लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से प्रशासन लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रही है. इस वायरस की चपेट में तमाम सांसद भी आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव (Yogesh Chandra Yadav) की शुक्रवार को एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों की परामर्श के अनुसार दवा ले रहे हैं.

इस संबंध में जिला अध्यक्ष के पीआरओ सूर्यदीप (सूरज) ने बताया कि चुनाव आयोग की तारीखों का ऐलान होने के बाद वह लगातार काम कर रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तमाम बैठक भी हुई थी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव को स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने अपनी कोविड जांच कराई. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हालांकि, जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव प्रचार जारी रखे. वहीं बहुत जल्द उन्हें वह खुद के बीच पाएंगे. वहीं, योगेश चंद्र यादव ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील भी की.

Also Read: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी हुई कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में हुई आइसोलेट

आपको बता दें कि इलाहाबाद सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना की चपेट में आ गई है. इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को स्वयं दी है. रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमे मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने तत्काल खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. आपको बता दें कि बहुगुणा जोशी इस वक्त अपने दिल्ली आवास पर हैं. सांसद ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना जांच करने की बात भी कही है.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मिले 16016 नए मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या 84 हजार के पार

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel