23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: केजीएमयू में लापरवाही से सैंपल हुए बेकार, हाईग्रेड फीवर का वायरस पता करने को भेजे गए थे नमूने

कानपुर में तेजी से फैल रहे हाईग्रेड बुखार किस वायरस की वजह से फैल रहा है जानकारी के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से करीब एक माह पहले 21 सैंपल लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजे गए थे, जो बेकार साबित हुए. अब दोबारा फिर से 50 सैंपल भेजे जाएंगे.

कानपुर. शहर में इस समय वायरल, मौसमी बुखार, तापमान में बदलाव और डेंगू का प्रकोप काफी अधिक है. चार तरह के बुखार से लोग ग्रस्त हैं. ऐसे में डॉक्टर मरीज को अंदाज से दवा लिखते हैं. वायरस की पहचान के लिए करीब एक माह पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 21 सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए थे. जो वहां रखे-रखे बेकार हो गए. इससे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को वायरस के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विकास मिश्रा का कहना है कि एक माह पहले 21 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी. फिर से सैंपल भेजे जा रहे हैं ताकि वायरस व डेंगू के स्ट्रेन की जानकारी हो सके.


दो दिन में कंजक्टिवाइटिस के 39 मरीज

शहर में संक्रामक बीमारियों का नया खतरा पैदा हो गया है. वायरल के साथ कंजक्टिवाइटिस का डबल अटैक शुरू हो गया है. हैलट में बीते तीन दिनों में इसके 39 मरीज रिपोर्ट हुए हैं, इन सभी को वायरल है. दो गंभीर मरीजों को भर्ती कराया गया है. जबकि निजी नेत्र डॉक्टरों के पास कंजक्टिवाइटिस के सौ से ज्यादा मरीज हफ्तेभर में आए हैं. मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की एचओडी प्रो. शालिनी मोहन का कहना है कि कंजक्टिवाइटिस के मरीज फिर से आने लगे हैं इसमें बच्चे भी शामिल हैं.

Also Read: Kanpur News: इंडोनेशिया व फिजी ने मांगी कानपुर से मदद, NSI के सहयोग से चीनी मिलें होंगी अत्याधुनिक
एक साथ कई वायरस की दस्तक

कानपुर शहर संक्रामक बीमारियों से हांफने लगा है, मौसम में उतार-चढ़ाव से कई वायरसों ने एक साथ दस्तक दी है. वायरसों के हमले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 50 डेंगू केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि चिकनगुनिया के पांच केस आए हैं. हालात का इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि हैलट में 1592 तो उर्सला 296 बेड मरीजों से भर गए हैं.

वहीं, दोनों अस्पतालों में पहली बार बुखार के 989 मरीज रिपोर्ट हुए. निजी अस्पताल भी फुल होने की कगार पर पहुंचने लगे हैं. एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र के अनुसार चिकनगुनिया के 13 में 5 पॉजिटिव केस पाए गए. मेडिकल कॉलेज के प्रो. जेएस कुशवाहा और प्रो. एसके गौतम ने भी माना है कि इस समय बुखार चरम पर है. डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल, कंजक्टिवाइटिस समेत सौ से ज्यादा वायरस एक्टिव हैं. बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. यशवंत राव ने अनुसार इस समय वायरस मौसम के कारण पहले से ज्यादा मारक हो गया है.

Also Read: खुशखबरी: कानपुर आईआईटी और सीएसए अब करेंगे कृषि ड्रोन पर काम, किसानों को मिलेगा राहत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel