24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : अदालत ने ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच के संबंध में एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाई

संदेशखाली के तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर की तलाशी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ईडी चाहता था कि घटना की जांच सीबीआई करें. बुधवार को हाई कोर्ट ने उस मामले से जुड़े एक आदेश पर 6 मार्च तक रोक लगा दी है.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले माह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुये हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राज्य पुलिस के संयुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के एकल पीठ के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी. मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ईडी की अपील पर यह आदेश दिया. ईडी ने अपनी याचिका में मामले की जांच केवल सीबीआई से कराने की अपील की थी.

खंडपीठ ने एकल पीठ के निर्देश पर रोक लगाने का दिया आदेश

कथित राशन वितरण घोटाला मामले में पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों की एक टीम जब संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास की तलाशी लेने गई थी उसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें एजेंसी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे. खंडपीठ ने एकल पीठ के निर्देश पर रोक लगाने का आदेश दिया. अदालत ने निर्देश दिया कि मामले की सुनवाई छह मार्च को दोबारा होगी.

Also Read: Money Laundering Case: PA के घर पर ईडी की छापेमारी से बौखलाए अरविंद केजरीवाल, बताया गुंडागर्दी
केंद्रीय एजेंसी का दावा 10,000 करोड़ रुपये का हुआ है घोटाला

न्यायाधीश जय सेनगुप्ता की एकल पीठ ने हमले की जांच के लिए सीबीआई और राज्य पुलिस के एक-एक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन का निर्देश दिया था. ईडी ने अपनी याचिका में दावा किया कि राज्य पुलिस स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर पाएगी क्योंकि एक मंत्री कथित तौर पर घोटाले में शामिल है। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि इसमें 10,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. शाहजहां शेख के गांव में ईडी पर हुए हमले की जांच में एक महीने की देरी हो गई है. बुधवार को हाई कोर्ट ने उस मामले से जुड़े एक आदेश पर 6 मार्च तक रोक लगा दी है. ईडी की टीम पर संदेशखाली में हमला किया गया था.

Also Read: Shahjahan Sheikh : संदेशखाली के शेख शाहजहां 33 दिन से फरार,अब तक ईडी के समक्ष नहीं हुये पेश

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel