28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर में खूब मस्ती कर रही हैं. जब भी वे कैमरे के लिए पोज़ देते हैं

Undefined
सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें 7

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर में खूब मस्ती कर रही हैं. जब भी वे कैमरे के लिए पोज़ देते हैं तो दोनों भाई-बहन अपने लक्ष्य को पूरा करने में कभी विफल नहीं होते हैं. सारा, जो इब्राहिम के बेहद करीब हैं. वो हमेशा कोशिश करती हैं कि वह अपने बिजी शेड्यूल से अपने प्यारे भाई के साथ छुट्टी मनाने के लिए समय निकाले.

Undefined
सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें 8

अब सारा अली खान अपने भाई के साथ कश्मीर की वादियों में पहुंच गई हैं जहां से उन्होंने एक बढ़कर एक तसवीरें शेयर की है. सोमवार को अतरंगी रे एक्ट्रेस ने अपनी कई खूबसूरत तसवीरों की एक सीरीज जारी की. तस्वीरों में सारा को इब्राहिम के साथ कूल शेड्स पहने पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में वह स्कीइंग के लिए कमर कस रही हैं.

Undefined
सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें 9

तसवीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “बर्फीली हवा, जमने का समय, इग्गी पॉटर मैं हमेशा चिढ़ाती हूं, उसे मुस्कुराने और पनीर कहने के लिए पीछा करती हूं, लेकिन मैं विनम्र हूं मैं हमेशा कहती हूं, इसलिए यह सब अच्छा है, हम आराम से हैं.”

Undefined
सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें 10

पहाड़ों से लेकर मालदीव के समुद्र तटों तक, सारा ने पिछले साल अपने गेटवे के लिए कई जगहों का दौरा किया था. साल 2021 के अंत में सारा ने एक असेंबल दस्तावेज साझा किया था जिसमें बताया गया था कि उसका साल कैसा गुजरा. 30 दिसंबर को सारा ने साल के अंत में फोटो डंप बैंडवागन पर चढ़ाई की थी और अपने विभिन्न अभियानों से कुछ अनदेखी क्लिप साझा की थी. मोंटाज वीडियो पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा, “2021 के लम्हें जिसने उन्हें सबसे ज्यादा जीवंत महसूस कराया.”

Undefined
सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं कश्मीर, बफीर्ली वादियों से शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें 11

बता दें कि, अतरंगी रे की रिलीज के साथ, सारा ने फिल्म में अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए प्रशंसा हासिल की थी. रिंकू के किरदार में वह दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही. लुका छुपी 2 और नखरेवाली दो उनकी दो बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सारा को द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में भी रोल मिला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel