23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा अली खान को फोटोग्राफर ने कहा, ‘नमस्‍ते वाला पोज दीजिए…’, एक्‍ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब – वायरल हुआ VIDEO

sara ali khan epic reply to paparazzi who ask her to do namaste pose video goes viral on internet actress bold and glamorous look bud : एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब सारा का ए‍क वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फोटोग्राफर्स के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

Sara Ali Khan Video : एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब सारा का ए‍क वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फोटोग्राफर्स के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक फोटोग्राफर सारा ने नमस्‍ते वाला पोज देने की बात करता है, जिसपर एक्‍ट्रेस उन्‍हें जबरदस्‍त जवाब देती है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सारा अली खान का यह वीडियो बॉलवुड हेल्पलाइन नामक इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सारा डेनिम शॉर्ट्स और पिंक शर्ट में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर लुक में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्‍होंने मास्‍क पहना है, फोटोग्राफर्स के आग्रह पर वह मास्‍क हटाती हैं और पोज देती हैं.

फोटोग्राफर्स बार-बार उन्‍हें सामने देखने के लिए कहते हैं, जिसके बाद वह हंसकर कहती हैं- मैं सबको देख रही हूं. इस बीच एक फोटोग्राफर उनसे कहता है – ‘सारा जी नमस्‍ते वाला पोज तो दीजिए.’ इसपर एक्‍ट्रेस जवाब देती है,’ नमस्‍ते मेरा पोज नहीं होता.’ सारा अली खान के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. सारा अक्‍सर अपने वीडियोज की वजह से चर्चा में रहती हैं.’

गौरतलब है कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसन्द किया गया था. वहीं, फिल्मों की बात करें तो सारा उनकी पिछली फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ थी जिसमें सारा अभिनेता कार्तिक आर्यन संग दिखी थी. फिल्‍म में सारा अली खान और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा नजर आए थे.

Also Read: Laxmii Movie Release LIVE Updates : भुतहा घर में क्रिकेट खेलने पहुंचे अक्षय कुमार, क्‍या है 6 नंबर वाले घर का राज?

बताते चलें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसके अलावा, सारा अली खान जल्द ही ‘अतरंगी रे’ में भी नजर आयेंगी. आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और साउथ सुपर सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel