26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा अली खान असम में कर रही हैं ‘वीरांगना’ की शूटिंग, महिला कमांडो संग तसवीरें आईं सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कम ही समय में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. वो शनिवार को असम पहुंची हैं. यहां एक्ट्रेस एक महिला कमांडो बटालियन वीरांगना (Assam Police Commando Battalion Veerangana) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कम ही समय में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. वो शनिवार को असम पहुंची हैं. यहां एक्ट्रेस एक महिला कमांडो बटालियन वीरांगना (Assam Police Commando Battalion Veerangana) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आई हैं. असम के उत्तर में गुवाहाटी में मंदकाटा कमांडो बटालियन से उनकी कुछ तसवीरें सामने आई हैं जिसमें वो शूटिंग करती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज द्वारा कुछ तसवीरें शेयर की गई हैं जिसमें वो महिला कमांडो के साथ कैमरे के सामने नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में उनकी जज्बा देखने लायक है. वो वर्दी में महिला कमांडो के साथ दिख रही हैं. उन्हें बटालियन के अधिकारियों से बातचीत करते भी देखा गया.बता दें कि असम की वीरांगना कमांडो फोर्स देश की एक सबसे कुशल और साहसी महिला कमांडो फोर्स में से हैं.

https://www.instagram.com/p/CRLXrklhuEj/?

वीरांगना, असम में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट है. रविवार को सारा अली खान ने गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों के ऊपर विश्व प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर का भी दौरा किया. यहां से भी उनकी तसवीरें सामने आई है जिसमें वो व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं और उनके माथे पर तिलक भी है.

बता दें कि सारा हमेशा अपनी तस्वीरों और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सारा के सोशल मीडिया फॉलोअर्स में भी काफी इजाफा हुआ है. इंस्‍टाग्राम पर उनके 29.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर वर्कआउट करती हैं. अक्‍सर उनकी और उनके भाई इब्राहिम खान की वर्कआउट करते हुए तसवीर वायरल हो जाती है.

Also Read: श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु संग शेयर किया ये दिलचस्प VIDEO, बोलीं जो साथ खाते हैं वो साथ रहते हैं…

गौरतलब है कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. उनकी आनेवाली फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘अतरंगी रे’ के अलावा एक्ट्रेस डायरेक्टर आदित्य धर के निर्दशन में बन रही फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस आनंद एल राय के प्रॉडक्शन हाउस की अगली फिल्म ‘नखरेवाली’ में लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel