22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारा अली खान ने इन्‍हें बताया सबसे हॉट, आप भी देखें ये VIDEO

sara ali khan shares video with coolie no 1 co star varun dhawan called him hottest nurse ever bud : वरुण धवन और सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'हुस्न है सुहाना' कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. अब सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वरुण धवन और सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का गाना ‘हुस्न है सुहाना’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. अब सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण धवन कुर्सी पर बैठे हैं और मेकअपमैन उनका मेकअप करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण नर्स के अवतार में दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्‍शन में लिखा,’ मिलिए सबसे हॉट नर्स से… वरुण धवन.’ इस वीडियो में वरुण धवन पिंक कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वह लड़कियों वाला मेकअप भी करवाते दिख रहे हैं. वहीं सारा उनके बगल में खड़ी होकर उनकी खूब खिंचाई करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सारा अली खान लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरों और वीडियोज की वजह से चर्चा में बनी रहती है. फिल्म कुली नंबर 1 साल 1995 में रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 का रिमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था.

Also Read: TRP Report : अनुपमा और कुंडली भाग्‍य का जलवा बरकरार, ‘तारक मेहता’ बाहर, जानें कौन सा शो नंबर 1 पर

क्रिसमस पर अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी कुली नंबर 1

इस बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं और इसे प्रोड्यूस किया है जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपिका देशमुख ने। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी हैं. भारत सहित 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 25 दिसंबर को एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर कुली नंबर 1 के वर्ल्ड प्रीमियर को स्ट्रीम कर सकते हैं.

डेविड धवन की 45वीं फिल्म है कुली नंबर 1

आपको बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 इसी महीने 24 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ ही दोनों स्टार्स अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। इस फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है. डेविड के डायरेक्शन में बनने वाली यह 45वीं फिल्म है. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel