23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के इस विश्वविद्यालय में निकला एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती, 18 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं. यहां जानें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका.

यूपी के मेरठ में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.svpuat.edu.in पर जाकर किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं. एसवीपीयूएटी के इस भर्ती अभियान में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 29 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है. एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 750 रुपए है.

एसवीपीयूएटी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन

Also Read: UPPCS: आरओ/एआरओ का विज्ञापन इसी हफ्ते हो सकता है जारी, 180 पदों पर प्रस्तावित है भर्ती
आवेदन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेज दें. “डायरेक्टर, प्रशासन एवं निगरानी, एसवीपी कृषि एवं तकनीक विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) – 250110” ध्यान रखें कि आवेदन का प्रिंट आउट व जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां दिए गए पते पर 2 नवंबर 2023 तक पहुंच जाएं.

UPSSSC हर बार बदलता रहेगा परीक्षा एजेंसियां

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए एजेंसियों का चयन नए सिरे से करने का निर्णय लिया है. साफ-सुथरी और विशेषज्ञता वाली एजेंसियों को काम दिया जाएगा, जिससे तय समय के अंदर परीक्षाएं कराते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके. बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल 10 से 15 हजार पदों पर भर्तियां करता है. इसमें कनिष्ठ सहायक से लेकर तकनीकी पद भी शामिल हैं. आयोग भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी प्रक्रिया से कराने के लिए एजेंसियों को बदलना चाहता है. इसीलिए नए सिरे से एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इसके लिए देश की नामी-गिरामी एजेंसियां खोजी जा रही हैं. चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑफलाइन ओएमआर आधारित परीक्षा कराने वालों को आमंत्रित किया गया है. एजेंसियों की चयन प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. उन्हीं एजेंसियों का चयन किया जाएगा, जिनके ऊपर कोई दाग नहीं होगा. दागियों को इससे दूर रखा जाएगा. बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) भी कराता है. इसमें करीब 30 से 35 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं. इसीलिए उसे बड़ी एजेंसियों की जरूरत पड़ती है. इसी तरह 8000 से 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए भी उसे बड़ी एजेंसियों की जरूरत पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel