27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Reopen News: 2 मई तक बंगाल में नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए वजह

Bengal News in Hindi: सीनियर कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लास हो रही थी, यानी कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए भी फिजिकल क्लास फिलहाल बंद रहेंगी, क्योंकि कई स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. चुनाव के चलते अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सकता है . बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर गर्मी की छुट्टियों में भी कटाैती की गयी है .

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा. चुनाव के नतीजों के बाद ही यह तय किया जायेगा कि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में फिजिकल क्लास होगी कि नहीं. जब तक नयी सरकार बन नहीं जाती, स्कूल-कॉलेजों में वर्चुअल मोड में ही कक्षाएं होंगी.

स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव नतीजों तक स्कूलों को फिर से खोलने या फिजिकल क्लास को लेकर कोई सूचना स्कूलों को नहीं भेजी जायेगी. जिस तरह से वर्चुअल क्लास हो रही हैं, वैसे ही चलेंगी.

जिन सीनियर कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लास हो रही थी, यानी कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए भी फिजिकल क्लास फिलहाल बंद रहेंगी, क्योंकि कई स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. इस मसले पर कॉलेज प्रिंसिपलों की यह चिंता है कि फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी

इस मसले पर तब तक फैसला नहीं लिया जायेगा, जब तक वाइस चांसलरों, प्रिंसिपलों की शिक्षा मंत्री के साथ दोबारा बातचीत नहीं होती. चुनाव के चलते अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सकता है. बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर गर्मी की छुट्टियों में भी कटाैती की गयी है.

Also Read: सचिन वाजे पर सियासी सरगर्मी तेज : दिल्ली में शरद पवार से मिले महाराष्ट्र के गृहमंत्री, खतरे में अनिल देशमुख की कुर्सी

Posted By – Aditi Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel