23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

September 2022 Festivals and Events Calendar: अनंत चतुर्दशी से लेकर हिंदी दिवस, सिंतबर में हैं ये व्रत त्योहार

September 2022 Festivals and Events Calendar : सिंतबर माह में अनंत चतुर्दशी, कन्या संक्रांति, शरद नवरात्री जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे.

साल 2021 जल्द ही खत्म होने वाला है. सनातन धर्म में भाद्रपद और अश्विन के माह व्रत एवं पर्वों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. त्योहारों की सटीक तारीखें जानना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए, हम आपके लिए भारतीय कैलेंडर 2022 लाए हैं ताकि सटीक तारीखों को खोजने में आपकी कोशिश आसान हो सके.

सिंतबर माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार (September 2022 Festivals and Events Calendar)

सिंतबर माह में अनंत चतुर्दशी, कन्या संक्रांति, शरद नवरात्री जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे. जिसमें 6 सितम्बर (मंगलवार) को परिवर्तनी एकादशी, 8 सितम्बर, (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल , 9 सितम्बर, (शुक्रवार)- अनंत चतुर्दशी,10 सितम्बर, (शनिवार)- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, 13 सितम्बर, (मंगलवार)- संकष्टी चतुर्थी, 24 सितम्बर, (शनिवार)- मासिक शिव रात्रि, 25 सितम्बर, (रविवार)- अश्विन अमावस्या है. 26 सितम्बर, (सोमवार)- से शरद नवरात्री का प्रारंभ हो जाएगा.

सिंतबर 2022 के व्रत त्योहार (September 2022 Festivals and Events Calendar)

सिंतबर 2022 के व्रत त्यौहार

6 सितम्बर (मंगलवार)- परिवर्तनी एकादशी

8 सितम्बर, (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल )

9 सितम्बर, (शुक्रवार)- अनंत चतुर्दशी

10 सितम्बर, (शनिवार)- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

13 सितम्बर, (मंगलवार)- संकष्टी चतुर्थी

17 सितम्बर, (शनिवार)- कन्या संक्रांति

21 सितम्बर, (बुधवार)- इंदिरा एकादशी

23 सितम्बर, (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण)

24 सितम्बर, (शनिवार)- मासिक शिव रात्रि

25 सितम्बर, (रविवार)- अश्विन अमावस्या

26 सितम्बर, (सोमवार)- शरद नवरात्री

सिंतबर माह के इवेंट्स (September 2022 Festivals and Events Calendar)

सिंतबर माह में त्योहारों के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी मनाए जाएंगे, जिसमें 5 सितंबर को (सोमवार) को शिक्षक दिवस (डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन), क्षमा दिवस, 8 सितंबर (गुरुवार) को विश्व साक्षरता दिवस, 14-सितंबर (बुधवार) को हिंदी दिवस, विश्व प्रथम वायु दिवस, 15-सितंबर (गुरुवार) को इंजीनियर दिवस,16-सितंबर (शुक्रवार) को विश्व ओजोन दिवस, 21-सितंबर (बुधवार) को अल्जाइमर दिवस, शांति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 25-सितंबर (रविवार) को सामाजिक न्याय दिवस, 26-सितंबर (सोमवार) को बधिरों का दिवस और 27-सितंबर (मंगलवार) विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा.

सितंबर माह के इवेंट्स (September 2022 Festivals and Events Calendar)

सितंबर में महत्वपूर्ण दिवस की सूची

5-सितंबर (सोमवार) शिक्षक दिवस (डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन), क्षमा दिवस

8-सितंबर (गुरुवार) विश्व साक्षरता दिवस

14-सितंबर (बुधवार) हिंदी दिवस, विश्व प्रथम वायु दिवस

15-सितंबर (गुरुवार) इंजीनियर दिवस

16-सितंबर (शुक्रवार) विश्व ओजोन दिवस

21-सितंबर (बुधवार) अल्जाइमर दिवस, शांति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

25-सितंबर (रविवार) सामाजिक न्याय दिवस

26-सितंबर (सोमवार) बधिरों का दिवस

27-सितंबर (मंगलवार) विश्व पर्यटन दिवस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel