23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : छऊ नृत्य के कारण सरायकेला की विदेशों तक है पहचान, महिला कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां

चैत्र महोत्सव के दूसरे दिन सरायकेला में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर छऊ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा. वहीं, महिला छऊ नृत्य कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी.

सरायकेला-खरसावां, प्रताप मिश्रा/धीरज : स्थानीय बिरसा स्टेडियम में कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चैत्रपर्व के दूसरे दिन भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में ग्रामीण छऊ नृत्य दलों द्वारा प्रस्तुति दिया गया. इसके अलावे रांची के सिल्ली से आये महिला कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी.

छऊ नृत्य के कारण विदेशों तक मिली पहचान

दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छऊ नृत्य के कारण सरायकेला की पहचान विदेशों तक है. यह यहां के कलाकरों के कारण ही संभव हो सका है. चैत्र महोत्सव हर साल वृहत पैमाने पर हो. दूसरे राज्यों से आये कलाकारों का स्वागत के साथ शुभकानाएं है कि उनकी ख्याति विदेशों तक हो और देश एवं राज्य का नाम रोशन हो.

मंगलाचरण के साथ छऊ नृत्य की शुरुआत

कार्यक्रम के दूसरे दिन छऊ नृत्य का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया. इसके बाद ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले सरायकेला, खरसावां एवं मानभूम शैली के नृत्य दलों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने अपने भाव-भंगीमाओं से उपस्थित श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी. दूसरे दिन के कार्यक्रम में सिल्ली के छऊ महिला दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि कोलकाता की प्रियवंतिका सरकार द्वारा भारत नाट्यम, भुवनेश्वर से आये कलाकारों द्वारा नृत्यशाला प्रस्तुत किया गया. बेंगलुरू से आये कलाकारों द्वारा मोहीनीअट्टम नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके अलावे पश्चिम बंगाल स्थित झारग्राम के सुर झंकार दल द्वारा झुमर नृत्य, निरमाल्या दल के कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, मयूरभंज के कलाकारों द्वारा मयूरभंज छऊ प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

Also Read: बाबा मंदिर में सुबह-शाम अरघा से जलार्पण की व्यवस्था पर जोर, शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में हो सकती है बढ़ोतरी

दीप जलाकर कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीजे द्वारा दीप जलाकर किया गया. इस मौके पर फैमली कोर्ट के जज राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे अमित शेखर, एडीजे कंकन पट्टेदार, डीएएलएसए सचिव कुमार, क्रांति प्रसाद, सीजेएम मंजू कुमारी, एसडीजेएम सुशील कुमार पिंगुवा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, निर्मल आचार्य, ओमप्रकाश, पद्मश्री छूटनी महतो, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सरायकेला बीडीओ सह निर्देशक मृत्युंजय कुमार के अलावे कई न्यायिक पदाधिकारी और कलाकार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel