22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला: धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश, दोषी पर कार्रवाई करने की मांग

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन के लोग आक्रोश हैं.

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन के लोग आक्रोश हैं. मंगलवार संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के सभी सदस्य दल बल के साथ ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा के मूर्ति स्थल पहुंचें एवं जायजा लिया. इसके बाद संगठन के लोग ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित थे.इसके बाद सभी लोग गुदड़ी पंचायत में चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में चले गए. जहां असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने एवं जल्द नए मूर्ति स्थापित करने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू एवं मानिक सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर संबंधित प्रशासन दोषियों को चिन्हित नही करती है और क्षतिग्रस्त मूर्ति स्थल में नए मूर्ति स्थापित नही करती हैं, तो सभी आदिवासी लोग ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे. मौके पर बाबूराम सोरेन, राजेन सिंह मुंडा, माझी बाबा संजीव टुडू, शक्ति हांसदा, श्याम सिंह सरदार, रविंदर सिंह, डोमन बस्के, अभिराम उरांव आदि उपस्थित थे.

15 दिसंबर को आयेगा अयोध्या से आये पूजीत अक्षत कलश, बजरंग बलि मंदिर के समीप होगा स्वागत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से लाएं गये पूजित अक्षत कलश सरायकेला शहरी क्षेत्र में 15 दिसबर शुक्रवार को लाया जायेगा. पूजीत कलश दोपहर तीन बजे सरायकेला पहुंचेगा. पूजीत कलश आगमन के स्वागत हेतु आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आरएसएस संघ कार्यालय सरायकेला नगर समन्वय समिति की बैठक हुई. स्वागत समिति का गठन किया गया. कलश स्वागत हेतु सेवा भारती के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी व विहिप के गौरव नाग को जिम्मेदारी दिया गया. बैठक की जानकारी देते हुए विहिप के सरायकेला एवं राजनगर प्रखंड प्रभारी जीवन लाम्बा बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को सनातनीयों को आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकापर्ण होगा. अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश लाया गया है जो 15 दिसंबर को सरायकेला आयेगा. बताया गया कि कलश को प्राचीन बजरंगबली मंदिर में अपराह्न 3. 00 बजे एकत्रित होकर अक्षत कलश का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा इसके पश्चात पद संचलन करते हुए कलश को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रद्धा के साथ सुरक्षित रखा जाएगा. आगामी एक जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन काल का सबसे महत्वपूर्ण समय है,क्योंकि हम सब राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर लोकार्पण के साक्षी बनने जा रहे हैं. बैठक में काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Also Read: सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़ गांव में घुसा पानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel