26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan हैं Rajkumar Hirani की फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार,अप्रैल 2022 से शुरू करने वाले हैं शूटिंग

Shah Rukh Khan is all set for Rajkumar Hirani's film, shooting to start from April 2022: राजू हिरानी ने शाहरुख को फिल्म का नैरेशन दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक शाहरुख पठान की शूटिंग खत्म कर राजू हिरानी की आने वाली अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

राजकुमार हिरानी सोशल सटायर पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. खबरें आ रही थीं कि अपनी आने वाली फिल्म में वो शाहरुख खान को मेन लीड में लेने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो राजू हिरानी ने शाहरुख को फिल्म का नैरेशन दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक शाहरुख पठान की शूटिंग खत्म कर राजू हिरानी की आने वाली अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

कब से शुरू होगी शाहरुख की राजू हिरानी की फिल्म की शूटिंग

सुनने में आया है कि शाहरुख अप्रैल 2022 में राजू हिरानी की फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और कनाडा में की जाएगी. शाहरुख इस फिल्म में एक एनआरआई की भूमिका में दिख सकते हैं. आपको बता दें इससे पहले भी इम्तियाज अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख एक एनआरआई का रोल निभा चुके हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट नहीं हुई है फाइनल

यह मूवी इमिग्रेशन पर बनी है जिसे राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लौं ने मिलकर लिखी है. फिलहाल इस फिल्म के स्टार कास्ट फाइनल नहीं हुई है. इस फिल्म को लेकर जल्द ही और भी जानकारी सामने आ सकती है.

इन फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं शाहरुख खान

आने वाले दिनों में शाहरुख पठान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी और विलेन की भूमिका में जॉन अब्राहम दिखेंगे.

2018 के क्रिसमस पर रिलीज हुई थी शाहरुख की जीरो

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘जीरो’ दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी. तब से शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और उनके फैन्स अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पिछले काफी समय से यह केवल अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी होगी. अभी तक इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट भी नहीं हुआ है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel