21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Divya Bharti की मौत को लेकर जब शाहरुख खान ने किया था सनसनीखेज खुलासा, बोले- मैं सो रहा था और…

Divya Bharti: दिव्या भारती को इस दुनिया को अलविदा कहे कई साल बीत चुके हैं. लेकिन उनकी मौत कैसे हुई, ये अब तक एक मिस्ट्री बन हुई है. आज उनकी 30 वीं पुण्यतिथि पर हम आपकों बताएंगे कि जब शाहरुख खान ने उनकी मौत की खबर सुनी थी, तो उनको कैसा लगा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) के निधन को आज 30 वर्ष पूरे हो चुके है. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, ये गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई है. हर कोई जानना चाहता था, कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था. आज हम आपको दिव्या और शाहरुख खान की जिंदगी को लेकर कई दिल्चस्प किस्से सुनाएंगे. दरअसल शाहरुख खान की शुरुआती फिल्में दिल आशना है (1992) और दीवाना (1992) दोनों ही दिव्या भारती के साथ थीं. एक्टर ने दीवाना फिल्म से अपनी बॉलीवुड की शुरुआत की थी. लेकिन 5 अप्रैल को अभिनेत्री की मुंबई में अपनी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. वह केवल 19 वर्ष की थी. शाहरुख ने याद किया कि कैसे उन्हें दिल्ली में उनकी मृत्यु के बारे में पता चला.

दिव्या भारती को लेकर क्या बोले थे शाहरुख खान

एक पुराने इंटरव्यू में एनडीटीवी से बात करते हुए, शाहरुख खान ने कहा था, “दिव्या भारती, मुझे लगता है, एक अभिनेत्री के रूप में बेहतरीन थी. वह काफी मस्ती खोर थी, चुलबुलापन. मुझे याद है कि मैंने सी रॉक होटल में डबिंग पूरी कर ली थी. मैंने दीवाना के लिए डब किया. मैं सी रॉक से बाहर निकला और दिव्या को हेलो कहा. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘तुम’ तुम सिर्फ एक अभिनेता नहीं हो, तुम एक संस्था हो.’ मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ.

दिव्या भारती की मौत के बारे में कैसे पता चला

दिव्या भारती की असामयिक मृत्यु के बारे में याद करते हुए शाहरुख ने कहा, “मैं उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं दिल्ली में सो रहा था और वे मेरा गाना ऐसी दीवानगी बजा रहे थे. मुझे लगा कि मैं एक बड़ा स्टार बन गया हूं.” मुझे नहीं पता कि एक बड़े स्टार कैसे बनें. फिल्म एक बड़ी हिट थी. अचानक ये गाने बजने लगे और मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि वह मर चुकी थी. वह एक खिड़की से गिर गई थी. यह उनमें से एक थी सबसे बड़ा सदमा, क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे उनके साथ एक और फिल्म करनी थी.”

Also Read: Divya Bharti मरने के बाद इन लोगों के सपने में आकर कहती थी ये बात, लाडला के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि डर गए थे सभी
दिव्या भारती का फिल्मी करियर

दिव्या ने 1990 में तमिल फीचर नीला पेन्ने के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने 1992 में विश्वात्मा और सात समुंदर गीत के साथ ब्रेक लेने से पहले कई दक्षिण फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेत्री के लिए यह एक ऐतिहासिक वर्ष था, क्योंकि उनकी 12 फिल्में रिलीज हुई थीं. उन्होंने 1993 में फिल्मफेयर अवार्ड्स में दीवाना के लिए लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर भी चुना. दिव्या की आखिरी फिल्म 1993 में क्षत्रिय थी. उनकी मृत्यु के बाद रंग, थोली मुधु और शतरंज सभी रिलीज हुईं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel