22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pyaar Kiya To Darna Kya होने वाली थी Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म, Salman Khan की बजाए इस एक्टर के साथ बनने वाली थी जोड़ी

शाहरुख खान ने शुरूआती दिनों में कभी हां कभी ना नाम की एक फिल्म में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति नजर आईं थीं. लोगों ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था और साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला था.

शाहरुख खान ने शुरूआती दिनों में कभी हां कभी ना नाम की एक फिल्म में काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति नजर आईं थीं. लोगों ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था और साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला था.

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड मिल गया था और इस फिल्म को बेस्ट मूवी क्रिटिक्स का अवार्ड मिल गया था. इस फिल्म का रीमेक सन 1999 में तेलुगु में भी बनाया गया था जिसका टाइटल स्वप्नलोकम था. पर शायद आपको पता नहीं पर सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने इससे पहले एक फिल्म साइन की थी, जिसमें उनके अपोजिट चंद्रचूर सिंह नजर आने वाले थे.

चंद्रचूर सिंह के साथ जब प्यार किया तो डरना क्या में नजर आने वाली थीं सुचित्रा कृष्णामूर्ति

आपको बता दें सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने अपनी पहली फिल्म चंद्रचूर सिंह के अपोजिट साइन की थी, जिसका नाम था जब प्यार किया तो डरना क्या, इस फिल्म का निर्देशन जॉय ऑगस्टिन कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, पर किसी कारण से फिल्म पूरी नहीं हो पाई. सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके ये बात बताई कि वो जब प्यार किया तो डरना क्या से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं.

सलमान खान नजर आए थे 1998 में रिलीज प्यार किया तो डरना क्या में

मजेदार बात ये है कि साल 1998 में रिलीज फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में सलमान खान और काजोल की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म का निर्देशन सलमान के भाई सोहेल खान ने किया था, साथ ही इस फिल्म में सलमान के भाई अरबाज खान भी दिखाई दिए थे.

1991 में सुचित्रा ने रखा था फिल्मी दुनिया में कदम

सुचित्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म किलुक्कम्पेट्टी से की थी. सुचित्रा ने खुद से 30 साल बड़े शेखर कपूर से शादी की थी. करियर की शुरुआत में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने टीवी सीरियल चुनौती में काम किया है. हालांकि, उन्हें पहचान साल 1994 में आई फिल्म कभी हां, कभी ना से मिली थी. इसके अलावा वह कई पॉप म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CPyWDryp5ff/

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने साल 1997 में डायरेक्टर शेखर कपूर शादी की. इससे पहले शेखर अपनी पत्नी मेधा से अलग हो चुके थे. दोनों की बेटी कावेरी है। दोनों की शादी 10 साल तक चली और साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel