23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : शाहरुख खान ने हुडी से छिपाया अपना चेहरा, यूजर्स बोले- इतना घमंड क्यों…

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर खासा व्यस्त हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के बांद्रा में एक बिल्डिंग के बाहर देखा गया था, लेकिन उन्होंने बड़े से आकार वाली काली हुडी में अपना चेहरा पैपराज़ी से छिपा लिया. वो जल्दी से अपनी कार के अंदर चले गए.

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर खासा व्यस्त हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के बांद्रा में एक बिल्डिंग के बाहर देखा गया था, लेकिन उन्होंने बड़े से आकार वाली काली हुडी में अपना चेहरा पैपराज़ी से छिपा लिया. वो जल्दी से अपनी कार के अंदर चले गए. अब किंग खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उन्हें आवाज देते रह गये.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें आप शाहरुख के बेटे आर्यन खान, जो बांद्रा के एक रेस्तरां गए थे. आर्यन ने ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट, ब्लैक डेनिम जैकेट और ब्लू रिप्ड जींस पहनी हुई थी. स्टारकिड ने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया. वहीं फिर अचानक शाहरुख आते हैं और तुंरत कार में बैठ जाते हैं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इतने भाव खाने वालों के पीछे क्यों पडी है मीडिया. एक और यूजर ने लिखा, एसआरके अपना चेहरा क्यों नहीं दिखा रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा, इतना घमंड क्यों भाई. वहीं कुछ यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने आर्यन के सपोर्ट में लिखा, उन्होंने कई बार कहा है कि वो कैमरा के सामने थोड़े शर्मीले हैं.

इससे पहले पुणे से शाहरुख की तस्वीरें लीक हुई थीं. सुपरस्टार तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा अपनी आगामी फिल्म के लिए शहर में शूटिंग कर रहे थे. तमिल अभिनेत्री नयनतारा उर्फ ‘लेडी सुपरस्टार’ के बारे में बताया जा रहा है कि वह फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आएंगी. फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे.

Also Read: BMW 7 Series से लेकर Range Rover vogue तक, इन महंगी कारों की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा

शाहरुख खान को आखिरी बार 2018 ज़ीरो में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालाँकि, बताया जा रहा है कि वो यशराज फिल्म्स ‘पठान’ में अभिनय कर सकते हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं और कहा जाता है कि इसमें सलमान खान का कैमियो है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel