24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan: एयरपोर्ट पर फैन की इस हरकत से डर गए शाहरुख खान! आर्यन खान ने अपने पिता को ऐसे संभाला

शाहरुख खान अपने दोनों बेटों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर ने एक फैन ने बदसलूकी की. वो फैन उनके साथ एक सेल्फी के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करता दिखा. तभी शाहरुख के बेटे आर्यन अपने पिता को संभालने आ गए.

Shah Rukh Khan viral Video: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का स्वैग ऐसा है कि फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते है. लेकिन कभी-कभी कोई फैन कुठ ऐसा कर जाते है, जो चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. एक फैन ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की. तभी आर्यन खान ने इस सिचुशन को काफी अच्छे से संभाल लिया.

शाहरुख खान का वीडियो

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान अपने दोनों बेटों अबराम और आर्यन खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे. एक्टर ने व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक जैकेट औऱ डेनिम जींस पहना था. आर्यन ब्लू शर्ट और ब्राउन पैंट में दिखे. जबकि अबराम रेड टी शर्ट में काफी क्यूट लगे. शाहरुख, अबराम का हाथ पकड़े दिखे.

शाहरुख एक फैन की हरकत से चिढ़े

वीडियो में शाहरुख खान अपने दोनों बेटों के साथ फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे. तभी एक फैन ने उन्हें जबरदस्ती सेल्फी लेने के लिए रोकने की कोशिश की तो, तभी आर्यन खान अपने पिता को प्रोटेक्ट करने के लिए तुरन्त आगे आ जाते है. शाहरुख उस फैन की हरकत देख पहले तो सकपका गए. वो इस हरकत से बिल्कुल खुश नहीं दिखे.

Also Read: शाहरुख खान ऐसे बिताएंगे अपना ऑफ डे, बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर करेंगे ये काम, आलिया भट्ट जानकर होगी खुश
यूजर्स ने की आर्यन की तारीफ

वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, किसी को उनकी अनुमति के बिना स्पर्श न करें, यह डरावना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आर्यन ने संभाल लिया. एक और यूजर ने लिखा, आर्यन यहां समझदार था. एक और यूजर ने लिखा, ये क्या था. लोगों को क्यों समझ नहीं आता ऐसा करना गलत है. एक और यूजर ने लिखा, आर्यन कितने प्रोटेक्टिव थे.

शाहरुख खान की फिल्में

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान, जॉन अब्राहम औऱ दीपिका पादुकोण स्टारर पठान अगले साल 2023 में जनवरी में रिलीज होगी. वो साउथ एक्ट्रे नयनतारा के साथ फिल्म जवान में काम कर रहे है. इसके अलावा एक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी की भी शूटिंग कर रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel