23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो स्थापना दिवस समारोह में नहीं आए शिबू सोरेन, लिखी चिट्ठी, कहा- मेरे बेटे को फंसाया गया, उसका जवाब दो

धनबाद में आयोजित झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह में शिबू सोरेन शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने समर्थकों के नाम एक चिट्ठी लिखी. इसमें कहा कि मेरे बेटे को फंसाया गया है. आपलोग इसका जवाब दें.

JMM Foundation Day|धनबाद, नीरज अम्बष्ट : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने समर्थकों के नाम एक चिट्ठी भेजी. इसमें गुरुजी ने आदिवासियों का आह्वान किया कि आपलोग खूब पढ़ें. आगे बढ़ें. शारीरिक अस्वस्थता के कारण आपलोगों के बीच नहीं आ पाया. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर शिबू सोरेन ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मेरे बेटे को फंसाया गया है. आपलोग उसका जवाब दें.

ईडी को नहीं मालूम, किस अपराध में किया हेमंत को गिरफ्तार

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो के 52वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2019 में झामुमो को जो जनादेश मिला, उसके बाद झामुमो गठबंधन ने सरकार बनाई. विपक्षी पार्टी उसके बाद से ही लगातार हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की कोशिशों में जुट गई. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झूठे केस में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अभी तक ईडी यह नहीं बता पा रही कि किस अपराध के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाईं गईं हैं.

Also Read: PHOTOS: धनबाद में मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस, ऐसे हुआ सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को अपने घर लाए हेमंत सोरेन : मुख्यमंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरह से कोरोना काल में काम किया है, वह पूरे देश की जनता देखी है. अपने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन और हवाई जहाज भेजे. उनको अपने घर तक लाने का काम किया. इसके बाद उन्हें रोजगार से जोड़ने की भी पहल की.

विपक्ष की सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा : विजय हांसदा

राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि विपक्ष की सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है. उन्हें लगता है कि हमलोग कमजोर हो जाएंगे. ऐसा नहीं है. हम पहले से और ज्यादा मजबूत होंगे, क्योंकि अब एक हेमंत नहीं, बल्कि झारखंड के सभी युवा हेमंत सोरेन हैं और सभी को हेमंत बनना होगा. इस चुनावी वर्ष में विपक्ष को उखाड़ फेंकना है और फिर से पुराने रूप में झामुमो को स्थापित करना है.

Also Read: JMM Foundation Day: धनबाद में धूमधाम से मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस

महुआ माजी बोलीं- जल्द जेल से छूटेंगे हेमंत सोरेन

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विपक्ष ने झूठे केस में जेल भिजवाया है. जल्द ही हेमंत सोरेन जेल से छूटेंगे और फिर से झारखंड की जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल में छात्रों, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के लिए काम किया. पिछली सरकार जो नहीं कर पाई, हेमंत सोरेन ने वह भी कर दिखाया. इसलिए ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाया गया और गांव के एक-एक घर तक डीसी से लेकर बीडीओ तक पहुंचे हैं. यह ऐतिहासिक है.

झामुमो कार्यकर्ताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह

झामुमो स्थापना दिवस में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. झारखंड के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता और समर्थक धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे थे. सभी पूरी तरह से संयमित थे. हालांकि, शिबू सोरेन और उनके परिवार के किसी सदस्य के नहीं आ पाने की वजह से कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा.

Also Read: झारखंड: JMM का स्थापना दिवस आज, सीएम चंपाई सोरेन करेंगे शिरकत, धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कैसी है तैयारी?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel