24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP के टिकट पर चौरंगी से चुनाव लड़ेंगी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्र की पत्नी शिखा!

सोमेन मित्र की पत्नी शिखा मित्रा ने कहा है कि उन्हें और उनके बेटे को कोई ठिकाना तो चाहिए. अपने भविष्य के बारे में उन्हें सोचना ही होगा. कांग्रेस उनके या उनके बेटे के बारे में कुछ नहीं सोच रही. सो अब उन्हें खुद ही अपना भविष्य तय करना होगा. चर्चा है कि शिखा मित्रा उत्तर कोलकाता के चौरंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

कोलकाता : दिसंबर 2020 में शुभेंदु अधिकारी समेत तृणमूल कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं के पाला बदलने के साथ दलबदल का जो सिलसिला शुरू हुआ, चुनाव की घोषणा और प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भी थमा नहीं है. चर्चा है कि बंगाल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्र की पत्नी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं.

दिवंगत सोमेन मित्र की पत्नी शिखा मित्रा ने कहा है कि उन्हें और उनके बेटे को कोई ठिकाना तो चाहिए. अपने भविष्य के बारे में उन्हें सोचना ही होगा. कांग्रेस उनके या उनके बेटे के बारे में कुछ नहीं सोच रही. सो अब उन्हें खुद ही अपना भविष्य तय करना होगा. चर्चा है कि शिखा मित्रा उत्तर कोलकाता के चौरंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी शिखा ने तृणमूल कांग्रेस से बगावत करने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद से ही चर्चा तेज है कि शिखा मित्रा और उनके बेटे रोहन मित्रा दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सोमेन मित्र की पत्नी शिखा यदि भाजपा में शामिल होती हैं, तो यह कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: TMC के सिंगूर वाले मास्टर मोसाई समेत 5 विधायक BJP में, टॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री भी भगवा दल में शामिल

पहले से ही मुश्किलों में घिरी कांग्रेस पार्टी को इसका नुकसान चुनाव में झेलना पड़ सकता है. सोमेन मित्र लंबे अरसे तक बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. पार्टी के कार्यकर्ताओं में उनकी गहरी पैठ थी. कांग्रेस में सोमेन की पत्नी और बेटे की उपेक्षा से पार्टी के कार्यकर्ता भी निराश और हताश हैं. यदि शिखा और रोहन भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके समर्थक भी उनके साथ आयेंगे. इससे कांग्रेस कमजोर होगी और भाजपा को मजबूती मिलेगी.

Also Read: संयुक्त मोर्चा में फिर फंसा पेच, सीटों के बंटवारे पर माकपा ने अब कांग्रेस को दी नसीहत

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel