23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vidya Balan: स्कूल में विद्या बालन की सीनियर थी बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीना, एक्ट्रेस बोली- एक दिन मेरी मां…

एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म नीयत को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों के बारे में दिलचस्प बात बताई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन करीब चार साल बाद अपनी फिल्म नीयत के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आईं. इससे पहले उनकी सारी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई है. फिल्म सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है और इसमें वो एक जासूस के किरदार में नजर आ रही है. इस बीच एक इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि शिल्पा स्कूल में उनकी सीनियर थी. साथ ही मलाइका अरोड़ा के बारे में भी उन्होंने दिलचस्प बात बताई.

शिल्पा शेट्टी स्कूल में थी विद्या बालन की सीनियर

विद्या बालन ने बताया कि शिल्पा शेट्टी और मलायका अरोड़ा से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है. यूट्यूब पॉडकास्ट चैनल कर्लीटेल्स के साथ इंटरव्यू में विद्या ने बताया, “मुझे लगता है कि शिल्पा मुझसे तीन साल सीनियर थी. वह हमेशा से हॉटी थी. वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थी. एक दिन मेरी मां ने फैसला किया कि मुझे बास्केटबॉल खेलना चाहिए. सुबह 6 बजे मैं बास्केटबॉल खेलने के लिए निकल गई.”

https://www.instagram.com/p/Ctx-NNTNETu/?img_index=1

विद्या बालन ने मलाइका अरोड़ा को लेकर कही ये बात

विद्या बालन ने आगे बताया कि, ऐसी अफवाहें थी कि शिल्पा फिल्मों में आने वाली है. मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्होंने मुझे गेंद को ड्रिबल करना सिखाया. जिसके बाद मैंने मैंने अपनी मां से कहा, ‘मैंने सीख लिया. कल से सुबह उठ के नहीं जाना है. वहीं, विद्या ने मलाइका अरोड़ा को लेकर बताया कि, वह दूसरे स्कूल से थी. लेकिन मुझे याद है कि वह अपनी फ्रेंच ट्यूशन के लिए एक खास समय पर उस गली से गुजरती थी, जो मेरी गली में थी. सभी लड़के उस वक्त बाहर बैठकर मलाइका के वहां से गुजरने का इंतजार करते थे.

Also Read: Kapil Sharma ने सुमोना चक्रवर्ती को बताया गदर का ‘अशरफ अली’, सनी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट

क्या है नीयत फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी बिजनेसमैन आशीष कपूर (राम कपूर)की है, जो भारत के बैंकों से दो हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग गया है. यहां भारत में उसके कम्पनी के लोगों को दो साल से सैलरी नहीं मिली है, जिस वजह से अब तक आठ लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसी जानकारी के बीच आशीष कपूर स्कॉटलैंड के एक कैसल में अपना शानदार जन्मदिन मना रहा है. जिसमें उसने अपने खास दोस्तों को बुलाया है. पार्टी के दौरान अचानक आशीष की मौत हो जाती है. उनकी मौत की गुत्थी सीबीआई अफसर मीरा राव (विद्या बालन) सुलझाती है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel