28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व भारती विश्विद्यालय में कोहराम, द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजे जाने पर 7 प्रोफेसरों को शोकॉज

विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने से पहले ही विश्विद्यालय में कोहराम मच गया. कुलपति के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र भेजे जाने के बाद प्रबंधन ने 7 प्रोफेसरों को शोकॉज नोटिस भेजा है. इन प्रोफेसरों ने विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पर गंभीप आरोप लगाए हैं.

बोलपुर, मुकेश तिवारी. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने के पहले ही विश्व भारती विश्विद्यलय में कोहराम मच गया. दरअसल, विश्वविद्यालय के सात प्रोफेसरों के खिलाफ विश्व भारती प्रबंधन ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पर राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को लेकर प्रोफेसरों के संगठन ने राष्ट्रपति को एक खुला पत्र भेजा था.

29 मार्च तक मांगा गया है जवाब

यह पत्र विश्व भारती के प्रोफेसरों, आश्रम निवासियों, समाज के कई प्रमुख लोगों के एक समूह द्वारा लिखी गयी है. इस पत्र को लेकर चंद घंटों में ही विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. मंगलवार सुबह प्रोफेसरों को नोटिस मिला. विश्व भारती प्रबंधन की ओर से जारी शोकॉज में 29 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है.

इन प्रोफेसरों को जारी हुआ शोकॉज

शोकॉज में विश्व भारती विश्विद्यालय के प्रोफेसर सुदीप्त भट्टाचार्य, कौशिक भट्टाचार्य, तथागत चौधरी, अरिंदम चक्रवर्ती, शरत कुमार जाना, समीरन साहा और राजेश केवी का नाम शामिल है. ये सभी विश्व भारती विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर हैं. इनमें से कई के सिर पर निलंबन का नोटिस भी झूल रहा है.

Undefined
विश्व भारती विश्विद्यालय में कोहराम, द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजे जाने पर 7 प्रोफेसरों को शोकॉज 3
Also Read: द्रौपदी मुर्मू के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, विश्व भारती दीक्षांत समारोह में होगीं शामिल, जानें पूरा शेड्यूल कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पर गंभीप आरोप

वीबीयूएफए यानी विश्व भारती प्रोफेसर एसोसिएशन के बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के कार्यकाल में यह संस्थान चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. जिसके परिणामस्वरूप नैक और एनआरएफआई रैंकिंग में विश्व भारती नीचे पहुंच गया है. भारत के सभी हिस्सों के लोगों, खासकर फैकल्टी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, उससे यह संस्थान बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

प्रोफेसरों ने क्या कहा

प्रोफेसरों के मुताबिक, एक मामले में विश्व भारती पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उनका आरोप है कि कुलपति की पक्षपातपूर्ण मानसिकता संस्था के प्रमुख के रूप में उपयुक्त नहीं है, बल्कि यह निम्न मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा एक दलित छात्र-शिक्षक कुलपति के कोप का शिकार हो गए हैं. बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद शैक्षणिक और ढांचागत विकास की उपेक्षा की गई है. विश्व भारती में कई छात्रों, कार्यकर्ताओं, प्राध्यापकों को प्रताड़ित, निलंबित, बर्खास्त, झूठी जांच, न्यायालय की अवमानना ​​आदि करके पूरे समाज का मनोबल गिराया है. दूसरी ओर, इस जल्दबाजी और अनियोजित दीक्षांत समारोह को आयोजित करने में सुरक्षा कारणों से आज ही होने वाली सेमेस्टर परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

विश्व भारती के पीआरओ ने नहीं की कोई टिप्पणी

प्रोफेसरों ने कहा कि पत्र के माध्यम से विश्व भारती की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया है. वहीं, विश्व भारती के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी महुआ बनर्जी ने अधिकारियों की ओर से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

Also Read: कोलकाता में द्रौपदी मुर्मू के लिए सिविक रिसेप्शन प्रोग्राम, ममता बनर्जी ने दी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel