23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलंगाना, राजस्थान के बाद अब केरल से झारखंड के 1200 मजदूरों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

shramik special train from kerala to jharkhand : रांची/तिरुवनंतपुरम : तेलंगाना और राजस्थान के बाद अब केरल से करीब 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक रेलगाड़ी राजधानी तिरुवनंतपुरम से शनिवार (2 मई, 2020) को झारखंड के हटिया के लिए रवाना हुई. ये वे प्रवासी मजदूर हैं, जो कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के चलते वहां फंस गये थे.

रांची/तिरुवनंतपुरम : तेलंगाना और राजस्थान के बाद अब केरल से करीब 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक रेलगाड़ी राजधानी तिरुवनंतपुरम से शनिवार (2 मई, 2020) को झारखंड के हटिया के लिए रवाना हुई. ये वे प्रवासी मजदूर हैं, जो कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के चलते वहां फंस गये थे.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : धनबाद का रेलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोविड-19 के 35 मामले

तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने कहा है कि रेलगाड़ी यहां सेंट्रल स्टेशन से दोपहर दो बजे रवाना हुई. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वायरस के लक्षण वाले लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी. मजदूरों को लेकर राज्य से जाने वाली यह दूसरी रेलगाड़ी है.

कोच्चि के अलुवा से करीब 1,100 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक रेलगाड़ी ओड़िशा के भुवनेश्वर के लिए शुक्रवार (1 मई, 2020) की रात रवाना हुई थी. इससे पहले राज्य सरकार ने कहा था कि केरल से शनिवार को विभिन्न राज्यों के लिए पांच रेलगाड़ियां मजदूरों को लेकर रवाना होंगी.

Also Read: Live updates on COVID-19 : कोरोना वायरस के खिलाफ रांची में NDRF ने भी संभाला मोर्चा

ज्ञात हो कि झारखंड के मजदूरों को लेकर तेलंगाना से एक ट्रेन शुक्रवार की देर रात हटिया स्टेशन पहुंची, जबकि राजस्थान के कोटा से छात्रों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन शनिवार की शाम रांची पहुंचेगी. शनिवार को ही एक और ट्रेन कोटा से झारखंड के लोगों को लेकर रात के नौ बजे कोटा जंक्शन से रवाना होगी.

उधर, झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. छह मरीज स्वस्थ घोषित किये गये. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ डीके सिंह ने इस बात की पुष्टि की.

Also Read: Jharkhand Lockdown : गुमला में 500 नाई दुकानें बंद, नाई दुकानदारों ने इस संकट से निकलने का निकाला उपाय

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रांची के 348 नमूनों की जांच रिपोर्ट आयी, जिनमें से एक भी कोरोना वायर से संक्रमित नहीं पाया गया. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 113 तक पहुंच चुकी है. संक्रमित पाये गये राज्य के मरीजों में से अब तक तीन की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया है कि अब तक रांची में कुल 81 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. बोकारो में ऐसे लोगों की संख्या 10 है. राज्य में इस समय 78 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया गया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel