24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2022: पर्यटन के मानचित्र पर दिखेगा सुल्तानगंज का अजगैवीनाथ मंदिर, पूरे साल श्रद्धालुओं को सुविधा

Sawan 2022: सुल्तानगंज का अजगैवीनाथ मंदिर जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर दिखेगा. स्वदेश दर्शन (नंबर दो नंबर स्कीम) और व राज्य सरकार की योजना के तहत इसपर काम किया जाएगा. आर्किटेक्चर की टीम इसे लेकर प्लान तैयार करेगी.

Sawan 2022: सुलतानगंज में कांवरियों को सालों भर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वदेश दर्शन (नंबर दो नंबर स्कीम) और व राज्य सरकार की योजना के तहत काम होगा. पर्यटन के मानचित्र पर अजगैवीनाथ मंदिर भी दिखेगा. ये बातें राज्य पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहीं. वह बुधवार को डीएम के साथ मेला क्षेत्र के निरीक्षण कर रहे थे.

आर्किटेक्चर की टीम प्लान करेगी तैयार

प्रधान सचिव ने कहा कि आर्किटेक्चर की टीम आयी है, जो प्लान तैयार करेगी. उसके बाद सीएम के पास स्वीकृति के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी. भविष्य में और भी योजनाओं के बारे में विचार किया जायेगा, ताकि बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सके. खाली जमीन पर समेकित कर पर योजना बनाने की आवश्यकता है. उस पर काम किया जा रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि मेला में जो काम कराया गया है, उसका स्टैंडर्ड मेंटेन करके रखना है. व्यवस्था का स्तर एक माह तक बना रहे.

बोले प्रधान सचिव

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर पक्का निर्माण कराने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कराया जायेगा. गंगा घाट पर स्थायी रूप से शौचालय, रौशनी, पेयजल, चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी, ताकि सालों भर कांवरियों और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलती रहें.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: किन्नर शिवभक्तों का जत्था निकला बाबाधाम, 10 साल से कर रहे कांवर यात्रा, जानें क्या कहा
एक ही भवन के अंदर ये सारी सुविधाएं

प्रधान सचिव व डीएम ने गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ पर धांधी-बेलारी तक निरीक्षण किया. उन्होंने नमामि गंगे घाट पर कांवरियों के लिए मेला के दौरान उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने घाट पर उपयुक्त जगह पर आधुनिक शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया.

घाट पर बढ़ेंगी सुविधाएं

प्रधान सचिव ने कहा घाट पर अभी भी कई चीजें की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. शौचालय और चेंजिंग रूम पर्याप्त नहीं हैं. सर्वाधिक लोग यहां प्रतिदिन आते हैं. इसलिए सुविधाओं में विस्तार बेहद जरूरी है, ताकि घाट पर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए पानी, रोशनी, शौचालय, चेंजिंग रूम की सुविधाएं और सुरक्षा मिल सके.

जल्द ही काम शुरू कराने के लिए पहल

कई निर्माण कार्य कराये जाने की योजना बनायी जा रही है, जिनमें बड़े आकार में पार्किंग स्थल, ठहराव स्थल, शौचालय, चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष सूचना केंद्र, चिकित्सा शिविर, पुलिस कैंप एक ही भवन के नीचे होंगे. इसके लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश यहां के सीओ को दिया गया है. इसके लिए आर्किटेक्चर टीम मुआयना करने आयी है. जल्द ही काम शुरू कराने के लिए पहल की जायेगी. साथ में एसडीओ धनंजय कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ एसएस राय और अन्य अधिकारी व गण्मान्य लोग थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel