25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : धनंजय यादव व निरंजन तांती हत्याकांड में महिला समेत तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार

धनबाद जिले में पुलिस ने दो हत्याकांड में लिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. सिंदरी एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपितों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है.

सिंदरी (धनबाद), अजय कुमार उपाध्याय : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर स्थित गुलगुलिया पट्टी में 19 जनवरी 2023 को धनंजय यादव गुट और रामबाबू धिक्कार गुट में खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें निरंजन तांती की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक अगस्त 2023 को धनंजय यादव के घर में घुसकर की गई हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

सिंदरी एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी

सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झरिया थाना में दर्ज कांड संख्या 23/23 के मामले में निरंजन तांती हत्या केस में नामजद आरोपी कैलाश धिक्कार (40), करण धिक्कार (19) और मुख्य आरोपी रामबाबू धिक्कार की बहन दुखहरनी देवी (35) को इनके पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

धनंजय हत्याकांड में भी आरोपी है कैलाश धिक्कार

कैलाश धिक्कार कांड संख्या 181/23 के धनंजय यादव हत्याकांड में भी नामजद आरोपित है. सिंदरी के एसडीपीओ ने बताया कि झरिया पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि धनंजय यादव कांड में विक्की वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. दोनों कांड के नामजद आरोपी रामबाबू धिक्कार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: धनबाद : जोड़ापोखर में युवक की गोली मारकर हत्या, दो कोयला चोर गुटों में थी वर्चस्व की लड़ाई

रामबाबू और धनंजय गुट में वर्चस्व की लड़ाई

बता दें कि रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार गुट के साथ सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव के बीच कोयले के अवैध कारोबार को लेकर दुश्मनी हुई. दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन कोयले के कारोबार की वजह से इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. दोनों गुटों में कोयले के कारोबार को लेकर वर्चस्व की जंग काफी दिनों से थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: धनबाद के बरवा में हो रहा कोयले का अवैध कारोबार, सुबह तीन से ही लगी रहती का गाड़ियों की लंबी कतार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel