Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरी का मुख्यालय बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश के बाद पुलिस पीडब्लूडी की मदद से मुख्यालय का प्रस्ताव तैयार करवा रही है. प्रस्ताव के मुताबिक 50 करोड़ में 6 मंजिला इमारत बनाई जाएंगी. प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है. फाइनल मुहर लगना अभी बाकी है. उसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों व पुलिस के महत्वपूर्ण विंग के दफ्तर भी तैयार होंगे.

कानपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है. जब कमिश्नरी व्यवस्था लागू हुई थी, तब परेड में बनी केडीए क्रिस्टल पार्किंग को कमिश्नरी मुख्यालय बनाने की बात लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन आखिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस अफसर नई जगह तलाशने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने डायल 100 कंट्रोल रूम के पास जगह फाइनल की है. कुछ दिन पहले जब एसीएम होम अवनीश अवस्थी कानपुर आये थे, तब इस बारे में उनसे चर्चा की गई थी. उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी. वहीं, पुलिस के अफसरों ने पीडब्ल्यूडी की मदद से प्रस्ताव तैयार कराने में जुट गया है. प्रस्ताव के मुताबिक, डायल 100 के बगल में दो कंडम बैरक गिराई जाएगी और वहीं पर कानपुर कमिश्नरी का मुख्यालय बनाया जायेगा. हालांकि अभी शासन की मंजूरी बाकी है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी