24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skoda की नई इन-कार पेमेंट सुविधा: अब पेट्रोल पंप पर कैश या कार्ड नहीं ‘कार’ करेगी पेमेंट!

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा एक यूनिक सुविधा है जो ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपनी कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन को वर्चुअल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

समय के साथ टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. अब हम घर बैठे ही कई तरह की सुविधाएं ले सकते हैं. इसी कड़ी में अब कार कंपनियां भी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही हैं. इसी कड़ी में चेक गणराज्य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Skoda ने एक नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत अब आपको कार में फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर न कैश देने की जरूरत होगी और न ही कार्ड स्वैप करने की. बल्कि आपकी कार खुद-ब-खुद ऑनलाइन पेमेंट कर देगी.

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा क्या है?

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा एक यूनिक सुविधा है जो ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपनी कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन को वर्चुअल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से कार चालक या मालिक फ्यूल स्टेशन पर ई-पेमेंट को आसानी से कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें न तो नकद भुगतान की जरूरत होगी और न कार्ड पेमेंट करना होगा.

Also Read: Honda City, Verna और Ciaz भी इस सेडान के सामने हैं फीके! पॉवर के साथ माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा कैसे काम करती है?

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इस सुविधा को ऑपरेट करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको अपनी कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर “Skoda In-Car Payment” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको पास के फ्यूल स्टेशन को चुनना होगा.

  • फ्यूल स्टेशन चुनने के बाद नेविगेशन सिस्टम आपको उस स्टेशन की दिशा दिखा देगा.

  • स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपको इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर आवश्यक ईंधन की मात्रा दर्ज करनी होगी.

  • ईंधन भरने के बाद भुगतान उसी डिस्प्ले के माध्यम से किया जाएगा. सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर, आपको “My Skoda” एप्लिकेशन पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा के फायदे

  • Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा के कई फायदे हैं. इस सुविधा से ग्राहकों को निम्नलिखित फायदे मिलेंगे:

  • समय की बचत: इस सुविधा से ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर नकद या कार्ड से भुगतान करने में लगने वाले समय की बचत होगी.

  • सुविधा: इस सुविधा से ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर नकद या कार्ड से भुगतान करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा.

  • सुरक्षा: इस सुविधा से ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रहेंगे.

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा कहां उपलब्ध है?

Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा फिलहाल छह यूरोपीय देशों – डेनमार्क, बेल्जियम, जर्मनी, लक्ज़मबर्ग, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया में उपलब्ध है. कंपनी इस सुविधा को जल्द ही चेक मार्केट, पुर्तगाल और स्पेन में भी पेश करने की योजना बना रही है. Skoda की इन-कार पेमेंट सुविधा एक शानदार सुविधा है जो ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर ई-पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है. यह सुविधा समय की बचत, सुविधा और सुरक्षा प्रदान करती है.

Also Read: Car Engine Seized: इन 5 गलतियों की वजह से सीज होता है कार का इंजन!

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel