21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के मधुबन कोलवाशरी स्लरी पौंड में खुलेआम हो रही है तस्करी, पुलिस जानते हुए भी नहीं कर रही कार्रवाई

चार माह पूर्व तुलसीडीह का एक युवक की मौत स्लरी में दब कर हो चुकी है. प्रबंधन को जानकारी होने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. बाघमारा पुलिस भी जानकर अनजान बनी हुई है

बाघमारा, शंकर प्रसाद साव: धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र के मधुबन कोलवाशरी के बंद पड़े स्लरी पौंड से अवैध खनन कर धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है. इसमें शामिल खानूडीह व उजरियाडीह के दबंग कोयला तस्कर डंके की चोट पर इसे अंजाम देते हैं. अवैध खनन होने से स्लरी पौंड काफी खतरनाक स्थिति में है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

चार माह पूर्व तुलसीडीह का एक युवक की मौत स्लरी में दब कर हो चुकी है. प्रबंधन को जानकारी होने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. बाघमारा पुलिस भी जानकर अनजान बनी हुई है. स्लरी पौंड पर सीआइएसएफ की पोस्टिंग नहीं है. शुरू से ही इसकी देखरेख वाशरी में तैनात सुरक्षा गार्ड ही करते हैं.

डेढ़ लाख टन स्लरी का स्टॉक-

प्रबंधन के अनुसार स्लरी पौंड पर करीबन डेढ़ लाख टन स्लरी का स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी कीमत प्रति टन हजार रुपये है. अबतक कोयला तस्कर आधे से अधिक स्लरी पौंड को खाली कर चुके हैं. एक अनुमान के अनुसार रोजाना तीन- चार सौ टन स्लरी की तस्करी रोज हो रही है. ट्रैक्टर व बड़े वाहन से स्लरी लाद कर उसे आसपास इलाकों एवं जिले के बाहर ईंट भठ्ठा में भेजा जा रहा है.

सुरक्षा गार्ड पर भारी साबित होते स्लैरी जमा करने वाले-

वाशरी पीओ प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस किसी तरह की मदद नहीं कर रही है. स्लरी चोरी रोकने के लिए बार- बार सुरक्षा गार्ड द्वारा खदेड़ा जाता है. कई बार डोजरिंग भी किया गया. इसमें शामिल सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष पत्थरबाजी करने लगते हैं.

सुनसान जगह होने के कारण रात को ऑपरेशन नही हो पाता है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही 2 सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गयी. घटना की लिखित सूचना बाघमारा पुलिस को दी गयी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel