28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart City Ranking में बरेली ने देशभर में हासिल किया 17वां स्‍थान, 12 अंकों की लगाई छलांग

Bareilly News: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इस वर्ष भी मई में देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की है. इसमें बरेली शहर ने इस वर्ष 12 अंक की छलांग लगाई है. मगर, यूपी में 5वां स्थान बरकरार है.

Bareilly News: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इस वर्ष भी मई में देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की है. इसमें बरेली शहर ने इस वर्ष 12 अंक की छलांग लगाई है. मगर, यूपी में 5वां स्थान बरकरार है. पिछले वर्ष अप्रैल की रैकिंग में बरेली को 29वां स्थान मिला था, लेकिन इस बार 17 वां स्थान मिला है. रैंकिंग में यह सुधार स्मार्ट सिटी के पांच बड़े प्रोजेक्ट की प्रगति से हुआ है.

शहरी विकास मंत्रालय की ओर से वर्ष 2015 में स्मार्ट सिटी रैंकिंग जारी करने का सिलसिला शुरू हुआ था. मगर, वर्ष 2015, 2016 और 17 में बरेली को 100 स्मार्ट सिटी में स्थान नहीं मिला. काफी मेहनत की गई. इसके बाद वर्ष 2018 की स्मार्ट रैकिंग में बरेली को 95वीं रैंक मिली. वर्ष 2019 में और सुधार हुआ. जिसके चलते 56 वीं रैंक मिली.वर्ष 2020 में 48 और अप्रैल 2021 में 35 वीं रैंक थी.मगर, अप्रैल 2022 में बरेली को 29 वी रैंक मिली थी, लेकिन मई में जारी रैंकिंग में बरेली को 17 स्थान मिला है.

Also Read: Uttar Pradesh: बच्चों से मजदूरी कराने वालों पर योगी सरकार सख्त, सजा और जुर्माना बढ़ा

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बरेली का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. इसीलिए रैकिंग में भी उछाल हुआ है.इसके लिए सभी कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा बताया. उनका कहना है कि अप्रैल माह की रैकिंग में भी बरेली का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था.अगर, उपभोग के आंकड़े फीड नहीं हो पाए थे.हालांकि, मुरादाबाद सहारनपुर आदि जिले बरेली से काफी पीछे हैं. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति, फंड ट्रांसफर और उपयोगिता प्रमाण पत्र, एडवाइजरी मीटिंग, फ्रेमवर्क आउटपुट इंटर्नशिप परफारमेंस के आधार पर 17 वां स्थान मिला है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel