26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonam Kapoor और Anand Ahuja की लवस्‍टोरी का राज इस तसवीर में छिपा है…

Sonam Kapoor reveals when she fell in love with Anand Ahuja : सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अभिनेत्री ने इस तसवीर के साथ जो नोट लिखा है उसने सबका ध्‍यान खींचा है. इस नोट में सोनम कपूर बता रही है कि कैसे फिल्‍म नीरजा (Neerja) के रिलीज और हिट होने के बाद भी वह खुशी महसूस नहीं कर पा रही थी.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अभिनेत्री ने इस तसवीर के साथ जो नोट लिखा है उसने सबका ध्‍यान खींचा है. इस नोट में सोनम कपूर बता रही है कि कैसे फिल्‍म नीरजा (Neerja) के रिलीज और हिट होने के बाद भी वह खुशी महसूस नहीं कर पा रही थी. इस दौरान ऐसा वक्‍त आया था जब वह आनंद आहूजा (Anand Ahuja)से प्‍यार कर बैठीं थी. उन्‍होंने लिखा कि यह तसवीर उन्‍हें काफी कुछ याद दिलाती है.

सोनम कपूर ने अपनी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ मेरे पसंदीदा पोर्ट्रेट्स में से एक, मैं उस समय संवेदनशील थी, यह ‘नीरजा’ रिलीज होने के एक या दो दिन बाद था, सफलता और प्रशंसा के बावजूद मैं खुश नहीं थी…’

View this post on Instagram

One of my favourite portraits, I was at my most pensive, it was a day or two after #neerja released, despite the success and adulation I wasn’t feeling ecstatic.. @rammadhvani said it was a feeling of equanimity which is good. I took a year off to feel something better than what I was feeling , in that journey in falling in love with who I was I meet my life partner @anandahuja . This picture is a symbol of a crossroads to the journey of fulfilment, that doesn’t come with work or a relationship, it comes with being someone who doesn’t need any of the above to complete them but someone who is inspired by themselves to feel complete.

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

उन्‍होंने आगे लिखा,’ राम माधवानी (नीरजा के डायरेक्‍टर) यह किरदार को लेकर एक समानता की भावना है जो अच्छी है. मुझे जो कुछ भी महसूस हो रहा था उससे निकलने के लिए मैंने एक साल का समय लिया. इस दौरान मुझे मेरा प्‍यार मिला और मैं उसके प्‍यार में डूबती चली गई, उस समय जो मेरे लाईफ पार्टनर आनंद आहूजा से मिला.’

सोनम ने लिखा,’ यह चित्र पूर्णता की यात्रा के लिए एक चौराहे का प्रतीक है, जो काम या एक रिश्ते के बीच में नहीं आता, यह कोई ऐसा व्यक्ति होता है जिसे उन्हें पूरा करने के लिए किसी की आवश्यकता नहीं होती है, जो खुद से प्रेरित होता है उसे महसूस करो. ”

Also Read: पति Anand Ahuja संग Sonam Kapoor की ये तसवीर हो रही तेजी से वायरल, आपने देखी ?

बता दें कि सोनम ने फिल्‍म में 22 वर्षीया नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी, जो स्वर्गीय फ्लाइट अटेंडेंट के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने 1986 में एक विमान अपहरण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था. फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. इस समारोह में आनंद आहूजा भी शामिल हुए थे.

बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों की शादी बी-टाउन की चर्चित शादियों में से एक थी. दोनों ने कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था. फिलहाल दोनों लॉकडाउन के दौरान एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel