27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले सोनू सूद, खूब मिली तारीफें, गवर्नर ने कहा- हर संभव करेंगे मदद

Sonu Sood- फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. अभिनेता इन दिनों उन हजारों श्रमिकों को घर भेजने का बीड़ा उठाएं हैं, जिनके पास कोई साधन या पैसे नहीं है. सोनू के इस कदम से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. अब एक्टर ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari ) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान सोनू ने राज्यपाल को उनके द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया.

फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. अभिनेता इन दिनों उन हजारों श्रमिकों को घर भेजने का बीड़ा उठाएं हैं, जिनके पास कोई साधन या पैसे नहीं है. सोनू के इस कदम से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. अब एक्टर ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari ) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान सोनू ने राज्यपाल को उनके द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया.

Also Read: ट्विटर पर यूजर ने सोनू सूद को बताया ‘अगला रजनीकांत’, एक्टर का जवाब आपका दिल जीत लेगा

दरअसल, सोनू सूद ने शनिवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने और उन्हें खाना मुहैया कराने के लिए सोनू सूद की सराहना की और उनकी पूरी मदद करने का वादा भी किया.

महाराष्ट्र के गवर्नर के ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तसवीरें शेयर की गई हैं. तसवीरें शेयर करने के साथ लिखा है, ‘फिल्म स्टार सोनू सूद ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में मुलाकात की है. सोनू सूद ने राज्यपाल को प्रवासियों को घर भेजने और खाना खिलाने के बारे में जानकारी दी है. गवर्नर कोश्यारी जी ने सोनू सूद के अच्छे काम की तारीफ की है और उन्हें पूरा सपोर्ट करने का आश्वासन दिया है.’

हाल ही में सोनू ने केरल से 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट कराया. ओडिशा की ये 177 लड़कियां केरल में काम करती थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये सभी वहां फंस गईं. सभी लड़कियां एर्नाकुलम‌ की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. सूत्रों के अनुसार सोनू सूद को जब ये पता चला तो उनकी मदद के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद उन्हें कोच्चि और भुवनेश्वर के एयरपोर्ट अधिकारियों से परमिशन मिलने के बाद एक विशेष एयरक्राफ्ट के जरिए लड़कियों को भुवनेश्वर पहुंचाया गया.

सोनू की इस मदद के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘लॉकाडाउन के कारण केरल में फंसी लड़कियों को सही सलमात घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद आपको धन्यवाद. इंसानियत के नाते अपके द्वारा उठाया गया कदम काबिले तारीफ है.’ इसके अलावा सोनू की इस दरियादिली पर राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने भी उनकी सराहना की थी और उनके ट्विटर के माध्यम से उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया था.

Posted By: Divya Keshri

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel